महाराष्ट्र

पति ने सीधे जापान से लिया ऑनलाइन तलाक

पारिवारिक न्यायालय में वीडियो कान्फ्रन्स का उपयोग

नांदेड प्रतिनिधि/दि. २४ – कोविड १९ के नियमों के कारण पति को जापान से भारत में आकर पत्नी को तलाक देना संभव नहीं था. इसके कारण पति, पत्नी दोनों की सहमति से वीडियो कान्फ्रन्स के माध्यम से पारिवारिक न्यायालय में तलाक ली. मुख्य न्यायमूर्ति स्वाती चव्हाण ने फैसला सुनाया. जापान में रहने वाले एक ३८ वर्षीय पति को तेलंगना में रहने वाली पत्नी से तलाक लेना था. २६ वर्षीय उच्चशिक्षित महिला का पति जापान में सिनिअर साफ्टेवेअर इंजिनिअर के रुप में काम करता है. उन दोनों का विवाह २०१९ में हिन्दू धर्म के रितीरिवाज के अनुसार हुआ था. इसके बाद उनका सुखी संसार शुरु था. दोनों भी जापान में स्थायी हो गए थे. मगर वहां दोनों के बीच नोकझोंक शुरु हो गई. दोनों की आपस में नहीं बन रही थी. दोनों ने तलाक के लिए नांदेड के पारिवारिक न्यायालय में आवेदन किया, लेकिन कोरोना महामारी के काल में पति को जापान से भारत आना संभव नहीं हो पा रहा था. जिसके कारण वीडियो कान्फ्रन्स से सुनवाई लेकर दोनों की तलाक मंजूर कर ली.

Related Articles

Back to top button