तपोवन में पति ने किया गर्भवती पत्नी की हत्या का प्रयास
चार से पांच वार कर फरार आरोपी पति को पुलिस ने दबोचा

* जख्मी महिला की हालत गंभीर, इर्विन में उपचार जारी
* फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तपोवन परिसर के बोडना फाटा की घटना
अमरावती / दि. 12– पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर उपजे विवाद के चलते संतप्त हुए पति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपी पति को फ्रेजरपुरा पुलिस ने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की है. यह घटना शहर के तपोवन परिसर के बोडना फाटा के पास रविवार 11 मई को अपरान्ह 5 बजे के दौरान घटित हुई. जख्मी महिला का नाम पूजा तांबोले (30) है. जबकि आरोपी पति का नाम राहुल तांबोले (35) है. जख्मी महिला पर स्थानीय जिला अस्पताल में उपचार जारी है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है.
जानकारी के मुताबिक शहर के खापर्डे बगीचा से सटकर स्थित सिद्धार्थ नगर निवासी पूजा तांबोले नामक 30 वर्षीय महिला गर्भवती है. रविवार को वह अपने पति राहुल और उसके दोस्त के साथ तपोवन परिसर के बोडना फाटा के पास से जा रही थी तब किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि पति ने संतप्त होकर अपनी गर्भवती पत्नी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. राहुल ने अपनी पत्नी पर चार से पांच वार किए. जिसमें वह खून से लथपथ होकर नीचे गिर पडी. पश्चात पति और उसका साथी घटनास्थल से फरार हो गये. घटनास्थल पर जमा हुई नागरिकों की भीड में डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस और डायल 112 का दल घटनास्थल पर आ पहुंचा. गंभीर रुप से घायल हुई महिला को पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही क्राईम ब्रांच का दल तत्काल इर्विन पहुंचा. जख्मी महिला द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने संदिग्ध आरोपी पति राहुल तांबोले को कब्जे में ले लिया. दूसरी तरफ जख्मी महिला की हालत गंभीर बताई जाती है. राहुल ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या का प्रयास क्यों किया और वह अपनी पत्नी को लेकर बोडना फाटा के पास से कहां जा रहा था, यह पता नहीं चल पाया है. पूछताछ में सिध्दार्थ नगर निवासी राहुल तांबले का कहना है कि जख्मी महिला पूजा उसकी पत्नी नहीं है. पूजा तपोवन में रहती है. राहुल खाना खिलाने के बहाने उसे अपने साथ लेकर जा रहा था. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.