बुलढाणा /दि. 15– अनैतिक संबंधो में रोडा बनने से पत्नी ने पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. वह गंभीर रुप से घायल होने के कारण उसे अस्पताल भर्ती किया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार मध्यरात्रि को बुलढाणा शहर के तार कालोनी में घटित हुई. मृतक पति का नाम रणधीर हिम्मत गवई है. वह पूर्व सैनिक था.
जानकारी के मुताबिक मेहकर तहसील के पाचला ग्राम निवासी रणधीर और उसकी पत्नी लता गवई (41) यह दोनों अलग-अलग रहते थे. उनका न्यायालय में विवाद शुरु था. 13 जनवरी की रात रणधीर पत्नी के पास पहुंचा. रात 2 बजे दोनों में विवाद हो गया. इस विवाद के चलते लता ने पति के शरीर पर पेट्रोल छिडककर उसे जिंदा जला दिया. चीख-चिल्लाहट होने से पडोसियों ने आग बुझाई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर गंभीर रुप से घायल रणधीर को जिला अस्पताल में भर्ती किया. पश्चात बुलढाणा मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में रेफर किया गया. उपचार शुरु रहते उसकी मृत्यु हो गई. अनैतिक संबंधो में रोडा साबित होने से पत्नी ने उसे जिंदा जला दिया, ऐसा मृत्युपूर्व बयान रणधीर गवई के देने के बाद शहर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.