हैदराबाद-भावनगर विशेष ट्रेन शुक्रवार से

अमरावती/दि.31 – ग्रीष्मकालीन अवकाश में होने वाली संभावित भीड को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेल्वे ने हैदराबाद से गुजरात राज्य के भावनगर शहर के दौरान शुक्रवार 4 अप्रैल से विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
यह ट्रेन अकोला, वाशिम, पूर्णा मार्ग से चलेगी. जो सभी के लिए सुविधाजनक रहने वाली है. दक्षिण मध्य रेल्वे द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ट्रेन नंबर 07061 हैदराबाद-भावनगर विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून की कालावधि में हर सप्ताह शुक्रवार को हैदराबाद से शाम 7 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 5.55 बजे भावनगर रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी. भावनगर से ट्रेन नंबर 07062 विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 6 अप्रैल से 29 जून की कालावधि में हर सप्ताह रविवार को सुबह 10.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 4.45 बजे हैदराबाद रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन अप और डाउन मार्ग पर प्रत्येकी 13 फेरी करने वाली है.