मुंबई- दि. 18 महाराष्ट्र स्टेट को- ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में राज्य के प्रतिपक्ष नेता अजीत पवार की जांच की संभावना व्यक्त की जा रही है. ईडी की ओर से जांच की जायेगी. ऐसा कहा जा रहा है. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने कहा कि इस मामले में 75 लोगों के नाम है. इनमें से किसी का नाम सामने नहीं आता. सिर्फ मेरा ही नाम सामने आता है. ईडी द्बारा किसी भी जांच के लिए मैं तैयार हूॅ. ऐसा राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने कहा. वे आज पत्रकार परिषद में बोल रहे थे.
नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने आगे कहा कि मेरी इस मामले में सरकार विभाग मार्फत,न्यूरत्य न्यायधीश मार्फत तथा सीआईडी व एसीबी तथा अपराध अन्वेशन विभाग द्बारा जांच की गई. आर्थिक अपराध अन्वेशन विभाग द्बारा जांच की जायेगी,ऐसी जानकारी मुझे प्राप्त हुई है. ये बात मुझे आप लोगों के माध्यम से पडने को मिली. किंतु इस मामले में मुझे जानकारी नहीं है, ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया. पत्रकार परिषद में अजीत पवार ने सत्ताधारी विधायको को आडे हाथों लिया और कहा कि इस सरकार को 100 दिन पूर्ण होने के पश्चात भी जनप्रतिनिधियों को क्या बोले इस बात की जानकारी ही नहीं है.
सत्ताधारी विधायक सिर्फ अधिकारियों से रफ भाषा का प्रयोग करते है. उन्हें बोलने का भी सुर नहीं है. क्या यह महाराष्ट्र की संस्कृति है, ऐसा भी प्रश्न उन्होंने प्रेस वार्ता में उपस्थित किया. राज्य में अतिवृष्टि के चलते उन्होंने कहा कि वापसी की बारिश ने संपूर्ण राज्य को जलमग्न कर दिया है. एक बार फिर चक्रावात का संकट खडा है. जिसमें जनता को सर्तक रहना चाहिए . इसके अलावा बांध प्रकल्पों का पानी छोडते हुए नदी किनारे रहनेवाले नागरिको को सतर्क करना चाहिए व घटनाओं की ओर सरकार ने गंभीर रहकर ध्यान देना चाहिए तथा वापसी की बारिश से जो किसानों का नुकसान हुआ है उन किसानों के खातों में पैसा जमा करने की मांग भी सरकार से अजीत पवार ने की.