राउत की उस सूची का मैं इंतजार कर रहा हूं
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस का तंज
पुणे/दि.२७ – ठाणे के शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक पर की गई ईडी की कार्रवाई केंद्र सरकार के दबाव में लायी नहीं गई है. ऐसा दावा राज्य के पूर्व मुंख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष देवेंंद्र फडणवीस ने पुणे में आयोजित पत्रकार परिषद में कहा. फडणवीस ने आगे कहा कि ईडी द्वारा सरनाईक पर जो कार्रवाई की गई है, वह सबूतों के आधार पर की गई है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मुद्दें को लेकर भाजपा नेताओं की भ्रष्टाचार सूची प्रकाशित किए जाने की घोषणा की थी. उस सूची का मैं इंतजार कर रहा हूं. विधानसभा प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसा.
फडणवीस ने इस मुद्दे को लेकर आगे कहा कि राज्य के भाजपा नेताओं को प्रधानमंत्री की ओर से ताकिद दिए जाने के बाबत राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पत्र व्यवहार किए जाने से हमारी दखल ली गई ऐसी भी टिप्पणी फडणवीस ने की. फडणवीस ने आगे कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अब तक भी विरोधी पक्ष को विश्वास में नहीं लिया. प्रधानमंत्री को पत्र व्यवहार कर उन्होंने हमारी शिकायत की किंतु हमारी दखल ली यह समझना पडेगा. ऐसा तंज पत्रकार परिषद में देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.