अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जो चाह थी मेरी, वो मुझे नहीं मिली

शिंदे गुट की शीतल म्हात्रे ने व्यक्त किया दर्द

* विधान परिषद की टिकट नहीं मिलने से जताई निराशा
मुंबई /दि. 17- महाराष्ट्र विधान परिषद में रिक्त रहनेवाले पांच सीटों के लिए आगामी 27 मार्च को होने जा रहे चुनाव हेतु शिंदे गुट वाली शिवसेना ने अपने कोटे में आई एकमात्र सीट के लिए नंदूरबार से वास्ता रखनेवाले चंद्रकांत रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि शिंदे गुट वाली शिवसेना से इस सीट के लिए शीतल म्हात्रे व संजय मोरे के नामों की भी चर्चा थी. ऐसे में शिंदे गुट द्वारा चंद्रकांत रघुवंशी के नाम की घोषणा किए जाते ही शीतल म्हात्रे ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी व दुख को साझा किया है. इसके तहत शीतल म्हात्रे ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर ‘जो चाहत थी मेरी, वो मुझे मिली नहीं, पर जो कुछ भी मिला वह भी कुछ कम नहीं’ इन पंक्तियों को शेयर किया है.

* सन 1992 से राजनीति में सक्रिय है रघुवंशी
बता दें कि, विधान परिषद चुनाव का नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन ऐन समय पर शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से प्रत्याशी घोषित किए गए चंद्रकांत रघुवंशी सन 1992 से राजनीति में सक्रिय है और उनकी पहचान एक कट्टर शिवसैनिक के तौर पर रही है. मुलत: नंदूरबार से वास्ता रखनेवाले चंद्रकांत रघुवंशी को डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे का बेहद करीबी माना जाता है.

Back to top button