महाराष्ट्र

मुझे तभी गुस्सा आता है-देवेंद्र फडणवीस ने अनौपचारिक कहा

सीएम एकनाथ शिंदे कब सोते है यह सचमुच संशोधन का विषय

मुंबई-दि.25 दिवाली निमित्त आज पत्रकारो से अनौपचारिक चर्चा करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बेबाक बात की. मैं सागर बंगले पर खुश हूं. यहां काफी सकारात्मकता है, ऐसा कहते हुए फडणवीस ने अप्रत्यक्ष रुप से टिप्पणी करनेवालो को जवाब दिया है. राज्य की राजनीति में भाजपा ने सत्ता में परिवर्तन किया, लेकिन उपमुख्यमंत्री के रुप में देवेंद्र फडणवीस को शपथ लेने लगाई. इस कारण अनेको ने आश्चर्य व्यक्त किया था. मुख्यमंत्री पद पर काम करने के बाद उपमुख्यमंत्री के रुप में काम करवाना यह अपमानास्पद है, ऐसा विपक्ष द्वारा लगातार कहा जा रहा था.
देवेंद्र फडणवीस ने आज विविध सवालो के जवाब दिए. उनके साथ मंत्रीमंडल के विस्तार पर फडणवीस ने कहा कि राज्यमंत्री जल्द किए नहीं तो कामकाज पर इसका असर होता है और परेशानी होती है. इस कारण विस्तार जल्द होने की संभावना है. साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कम सोते है यह सचमुच संशोधन का विषय है. क्योंकि सुबह हो अथवा रात वह लगातार विविध कार्यक्रमो में अपनी उपस्थिति दर्शाते है. इस अवसर पर पत्रकारो ने फडणवीस से यह भी पूछा कि क्या उन्हें गुस्सा आता है क्या? तब उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जब भूख लगती है तब गुस्सा आता है. वर्तमान में राजनीति में कटुता बढ़ी है यह सत्यता है. सिर के बाल गए तब समझ लेना कि आपने गृहमंत्री के रुप में अच्छा काम किया है. मेरे पास काफी सहनशीलता है यह 25 वर्षो में आपने देखा होगा. दिवाली अंक में कुंभ राशि बाबत अच्छा लिखा होगा तो ही उस अंक को वह पढ़ते है, हमारा मूलभूत सुविधाओं पर जोर है. हम मुंबादेवी कॉरिडोर का निर्माण करनेवाले है, ऐसा भी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा.

Related Articles

Back to top button