ठाणे/दि.3 – प्रदेश में हो रहे विकास को विपक्ष पचा नहीं पा रहा. राज्य सरकार सहित मेरी आलोचना करने की होड मची हैं. इन शब्दों में मुख्मंत्री एकनाथ शिंदे ने आज विपक्ष को ताना मारा. वे ठाणे मनपा के ‘मुख्यमंत्र्यांचे बदलते ठाणे’ अभियान का शुभारंभ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस बात की सभी को उत्सुकता थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मुझे मौका दिया. देवेंद्र फडणवीस का भी अनमोल सहयोग मिला. बालासाहब ठाकरे और आनंद दिघे के आशीर्वाद से ही यह संभव हुआ. मुख्यमंत्री बनने उपरांत प्रदेश की जनता के हित में अनेक निर्णय किए हैं. राज्य की तरक्की विपक्ष को बर्दाश्त नहीं हो रही. इसलिए मेरी आलोचना की स्पर्धा उनमें मची हैं. सभी को विकास कामों से उत्तर दूंगा.
सीएम ने कहा कि, कोई बडा उद्यम एक माह में बाहर नहीं जाता. मुख्यमंत्री आए या गए, इसकी चिंता किसी को न रहती हैं. नागरिकों में अपनत्व की भावना निर्माण हुई हैं. शिंदे ने कहा कि, मैं कब सोता हूं, इस बात की भी फिक्र विपक्ष न करेें. सिंचाई की बंद पडी 16 योजनाएं शुरु की. उद्योग क्षेत्र में 20 हजार करोड का निवेष हो रहा हैं. मुंबई और ठाणे गढ्ढामुक्त बनाने का ऐलान उन्होंने किया.