महाराष्ट्र

मुझे की गई गिरफ्तारी गैर कानूनी है-केतकी

न्यायालय में याचिका दर्ज

मुंबई/दि. १८-राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के विरोध में सोशल मीडिया पर आपत्ती जताने वाली अभिनेत्री केतकी चितले ने गिरफ्तारी के खिलाफ उच्च न्यायालय में दौड लगाई है तथा उसने कहा है कि मुझे की गई गिरफ्तारी गैर कानूनी है. ऐसा दावा केतकी ने याचिका द्वारा किया है. शुक्रवार को यह याचिका न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने की संभावना है.
शरद पवार के संबंध में आपत्ति जताने के मामले में अभिनेत्री केतकी को १४ मई को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कानून का सहारा न लेकर मुझे गिरफ्तार किया गया है. अत: उच्च न्यायालय में यह गिरफ्तारी गैर कानूनी साबित की जाए, ऐसी मांग केतकी ने की है. नोटिस देकर उपस्थित रहने के लिए कहा जाना था.ऐसा युक्तिवाद केतकी के वकील योगेश देशपांडे ने न्यायालय में किया है.
* कुल २० अपराध
शरद पवार पर आपत्ति जताने के बाद केतकी पर कुल २० अपराध दर्ज किए गये थे. इससे पूर्व भी उसने उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज की है. जांच में स्थगिती देने की मांग उसने की थी. उस पर अन्य अपराध भी दर्ज किए गये है.

Related Articles

Back to top button