मुंबई/दि.१२ – विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक उन्हें आज भी यह लगता है, मानों वे राज्य के मुख्यमंत्री है. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस द्बारा दिये गये इस बयान के चलते एक बार फिर राजनीतिक चर्चाएं उफान पर है.
बेलापुर में महिला मछली विक्रेताओं को परवाना वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, कौन किस पद पर है, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि, काम क्या हो रहा है. विगत 2 वर्ष के दौरान एक दिन भी अपने घर पर नहीं रहे और लगातार जनता की सेवा में लगे हुए है. साथ ही राज्य की जनता ने भी उन्हें कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि, वे अब मुख्यमंत्री नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, वे अब राज्य के नेता प्रतिपक्ष के तौर पर बेहतरीन काम कर रहे है.