मुझे जेल में जान से मारने का प्रयास हुआ

सांसद संजय राउत के दावे से सनसनी

रत्नागिरी/दि.17 – शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत ने भाजपा को घेरते हुए आरोप लगाया कि, जब उन्हें जेल में डाला गया था, तो उन्हें जेल के भीतर ही जान से मार देने का प्रयास भी किया गया था. वे इस बारे में सही समय आने पर विस्तार के साथ जानकारी देंगे.
पत्रकार वारिसे के परिजनों से मुलाकात करने हेतु विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे के साथ रत्नागिरी के दौरे पर पहुंचे सांसद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत के समय उपरोक्त दावा करते हुए कहा कि, सभी जांच एजेंसियों को सत्ताधारियों ने अपनी जेब में रख लिया है और अदालत सहित किसी भी विभाग को स्वतंत्र तौर पर काम नहीं करने दिया जा रहा. इस समय प्रत्येक महकमे पर सरकार का दबाव है. जिसके चलते विपक्ष से वास्ता रखने वाले लोगों पर झुठे मामले दर्ज किए जा रहे है और उन्हें जेल में बंद किया जा रहा है. साथ ही अब इससे भी एक कदम आगे बढकर उनकी हत्या करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

Back to top button