महाराष्ट्र

शरद पवार को पहले ही भगवान मानता था, आज भी मानता हूं

विस के उपाध्यक्ष बनसोडे के सम्मान समारोह में बोले अजीत पवार

पुणे/दि.11– राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शरद पवार को लेकर बडा बयान दिया है. अजीत पवार ने कहा कि वह कल भी शरद पवार को भगवान मानते है और आज भी मानते हैं. उन्होंने यह बयान पिंपरी में विधानसभा के उपाध्यक्ष अन्ना बनसोडे के नागरी सम्मान में आयोजित समारोह में दिया.
अजीत पवार के इस बयान से सियासी गलियारों में एक बार फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस के दोनों गुटों के एक साथ आने की चर्चा को बल मिला है. अजीत पवार ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेतृत्व मिला है. उन्होंने विश्व भर में देश का सिर गर्व से उंचा उठाया है. उनके विकास के मॉडल को ध्यान में रखकर हमने उनके साथ ही रहने का फैसला किया है.

* पूर्व विधायक लांडे के भी खींचे कान
नागरी सम्मान की अगुवाई करनेवाले पूर्व विधायक विलास लांडे के भी कान अजीत पवार ने खींचे. अजीत पवार ने कहा कि राजनीति में निर्णायक भूमिका रखना जरूरी रहता है. अन्ना हमारे साथ जुडे रहे हैं. इसीलिए आज इतना आगे बढ गये है. कभी इधर, कभी उधर यानी ढुलमुल रवैया अपनाने वाले नेताओं का राजनीति में कोई महत्व नहीं रहता है. असल में विलास लांडे राष्ट्रवादी में विभाजन के बाद से ही असमंज की स्थिति में रहे हैं. कभी शरद पवार के साथ मंच पर नजर आए है तो कभी अजीत पवार के साथ.

Back to top button