मुंबई/ दि. 26- निर्माण कार्य की समस्या तथा पानी की समस्या, गटार योजना की समस्या को लेकर विधायक अनिल परब ने मनपा के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कहा- कहां निर्माण कार्य किया है वह बताये अन्यथा उन्हें विभाग में घुमाकर उनकी कॉलर पकडकर कहां- कहां निर्माण कार्य किया है, वह उन्हें बतायेेंगे. कभी भी कोई भी शाखा के संबंध में शिकायत करते हैं और मनपा के लोग आकर कार्रवाई करते हैं. कल से उनकी कॉलर पकडकर वांद्रा विभाग में उन्हें घुमायेंगे और कहा- कहां अनधिकृत निर्माण कार्य हुए है वे दिखायेंगे ऐसी चेतावनी परब ने दी तथा पुलिस की ताकत पर हमसे लडों मत, पुलिस से हमारी दुश्मनी नहीं है. परंतु पुलिस ने भी निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए . मैं आज भी विधायक हूॅ, ऐसा अनिल परब ने चेतावनी भरे लहजे में कहा.
* आज से आंदोलन -सांताक्रूझ में पानी की समस्या निर्माण हुई है. इस विरोध में ठाकरे गुट ने मुंबई पालिका की एवं पूर्व विभाग में आज मोर्चा निकाला. इस मोर्चे का नेतृत्व अनिल परब ने किया. उस समय वे बोल रहे थेे.यदि पानी की समस्या हल नहीं हुई तो अधिकारियों के घर पर मोर्चा लेकर जायेंगे. गटार साफ नहीं हुआ , कचरा नहीं उठाया तो लोगों को परेशानी का सामना करना पडेगा. जिसके कारण आज से आंदोलन की शुरूआत होगी, ऐसा भी अनिल परब ने कहा.