विकास के पर्व को अबाधीत रखने के लिए प्रयास करूंगी

विधायक सुलाभा खोडके का प्रतिपादन

*निशीगंधा कालोनी-जवाहर नगर में चेनलिंग फेन्सिंग का लोकार्पण
अमरावती/दि.27– पिछले 5 वर्षो में जनता ने विकास के पर्व का अनुभव लिया है. प्रभाग- प्रभाग में विकास कार्यो की धुम मची है. स्वस्थ, शिक्षा, क्रिडा विकास के साथ-साथ सर्व सामान्य जनता के प्रश्न हल करने का प्रयास किया गया है विकास कार्यो के जोर पर जनता ने मुझ पर विश्वास दर्शाते हुए पुन: काम करने का अवसर दिया है. जनता के विश्वास पर खरा उतर कर आगामी कार्यकल में भी विकास के पर्व को अबाधीत रखकर शाश्वत विकस के चक्र को और भी गतिमान करने के लिए प्रयास करूंगी ऐसा विश्वास विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया.
विधायक सुलभा खोडके नवसारी प्रभाग की निशीगंधा कालोनी -जवाहर नगर यहा मनपा की खुली जगह में चेनलिंग फेन्सिंग काम के लोकार्पण समारोह मे बोल रही थी. उनके हस्ते लोकार्पण किया गया पिछले अनेक वर्षो से इस जगह की दुरावस्था हो रही थी इस जगह पर चेनलिंग फेन्सिंग कर सौदर्यीकरण करने से परिसर को अच्छा स्वरूप प्राप्त हुआ है. जिसमे नवसारी प्रभाग स्थित निशीगंधा कालोनी-जवाहर नगर, मालू ले-आउट, कल्पना नगर, कौशिक विहार, अरूण कालोनी नगरवासीयों की और से विधायक सुलभा खोडके का सत्कार किया गया.
स्थानीय प्रभाग की प्रलंबित समस्या का निराकरण करने से परिसर में यह सुविधा उपलब्ध हुई है इस परिसर को हमेशा स्वच्छ व सुंदर तथा हराभरा बनाए रखना हमारी जबाबदारी है. ऐसी गवाही परिसर के नागरिको ने दी. कार्यक्रम के दौरान अांतरराष्टीय टेनिस बॉल क्रिकेट टिम में श्रीलंका में होने वाली स्पर्धा के कप्तान पद के लिए चयन कि गई शहर की बेटी आयुषी किशोर बोराले तथा 10 वी बोर्ड की परिक्षा मे प्राविण्य प्राप्त स्थानीय विद्यार्थियों का विधायक सुलभा खोडके तथा विधान परिषद सदस्य संजय खोडके के हस्ते सत्कार किया गया.
कार्यक्रम के दौरान अपने प्रास्ताविक मे नवसारी प्रभाग के पुर्व पार्षद प्रशांत डवरे ने कहा की विधायक सुलभा खोडके द्बारा शहर में किए गए विकास कार्यो से शहर का नाम रोशन हुआ है. इस समय शोध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष यश खोडके, संदीप जुनघरे, अविनाश बोबडे के साथ निशीगंधा कालोनी – जवाहर नगर, मालू ले-आउट, कल्पना नगर, कौशिक विहार, अरूण कालोनी के नागरिक बडी संख्या मे उपस्थित थे.

Back to top button