महाराष्ट्र
राज्य के ५ जिले में शुरू होगी आयसीयू
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) की जानकारी

जालना – भिवंडी में टेली आयसीयू यह सेवा सफलतापूर्वक चलाई जा रही है. उसी तर्ज पर गुरूवार से जालना, औरंगाबाद, जलगांव, अकोला और सोलापुर इन पांच जिले में भी सेवा शुरू किए जाने की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी.
यह सेवा मेडस्केप एनजीओ और वुई डॉक्टर्स नाम के कॅम्पेन के माध्यम से शुरू हो रही है. चयनित जिले में आयसीयू में रहनेवाले मरीजों की दिल्ली और अन्य जगह पर विशेषज्ञों की ओर से दिन में तीन बार जांच की जायेगी और औषधोपचार के लिए मार्गदर्शन मिलेगा. राज्य के सभी जिले में यह सेवा शुरू की जाए, ऐसी मांग मुख्यमंत्री से की गई है. यह सेवा सभी ओर शुरू किए जाने पर ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा, उनके ज्ञान का और कौशल्य का उपयोग होगा और इससे राज्य के कोरोना बाधित मरीजों की मृत्युदर में कमी आयेगी, ऐसा विश्वास टोपे ने व्यक्त किया.