धारा 188 की नोटिस वापस लेने करेंगे विचार : देशमुख
राकांपा नेताओं की मांग पर बोले गृहमंत्री, सडक पर निकले लोगों को नाटिस भेज रही पुलिस
मुंबई ./दि.21 – लॉकडाउन के दौरान सडकों पर भीडभाड रोकने के लिए लागू धारा 188 की नोटिस लेने पर गृह विभाग विचार करेंगा. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Home Minister Anil Deshmukh) ने कहा कि, हम नहीं चाहते कि लोगों को अनावश्यक परेशान होना पडे. बुधवार को प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपाशे के नेतृत्व में राकांपा के प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री से मुलाकात कर यह मांग की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने गृहमंत्री को बताया कि, रास्ते से जा रहे लोगों को रोक कर पुलिसकर्मियों ने उनके नाम-पते नोट किए और बाद में उनके नाम धारा 188 की नोटिस भेज दी गई. जरुरी काम की वजह से घरों से निकले ये लोग नोटिस मिलने से भयभीत हो गए हैं. अकेले पुणे शहर में 28 लोगों को नोटिस भेजी गई है. राज्यभर में लोगों को इस तरह की नोटिस भेजी गई है. राकांपा नेताओं ने गृहमंत्री से मांग कि की मानवतावादी भूमिका अपनाते हुए धारा 188 के तहत भेजी गई नोटिस वापस लेने पर विचार करें. इस पर गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि, गृह विभाग के सचिव से चर्चा कर इस बारे में राज्यस्तर पर फैसला लिया जाएगा.