शेंदुरजनाघाट/दि.16- वीर महापुरुषों व संतों के सपनों का एक आदर्श विवाह वरुड तहसील के सावंगा गांव के निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता अजय भागवतराव चौधरी व सविता रमेशराव डबरासे (मालखेड निवासी) का विवाह समारोह विगत 9 जून 2023 को रामदेव बाबा मंगलम में विविध सामाजिक उपक्रमों के साथ संपन्न हुआ.
आदर्श विवाह का एक नया पैटर्न पहली बार वरुड तहसील के इतिहास में दिखाई दिया. यह विवाह समारोह में नियोजित वर अजय व वधू सविता ने शुरुआत में स्वयं रक्तदान किया व बाद में विवाह विधि की शुरुआत हुई. समारोह में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया. साथ ही इस विवाह समारोह में दिव्यांगों को जीवन उपयोगी साहित्य का वितरण कर उनका सम्मान किया गया. विवाह में अहेर पद्धति बंद कर तहसील के जरुरतमंद लोगों को कपड़े वितरीत किए गए. दूल्हा व दुल्हन दोनों ने देहदान करने का संकल्प इस समय लिया. इस विवाह समारोह को सामाजिक कार्यक्रम का स्वरुप प्राप्त हुआ था.
समारोह में विधायक बच्चू कडू, प्रा. डॉ. नयना कडू, डॉ. महेंद्र राऊत, डॉ. शीतल राऊत, विधायक देवेंद्र भुयार, मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री हेमंत देशमुख, अनिल खांडेकर आदि मान्यवर प्रमुख रुप से उपस्थित थे. वहीं इस विवाह समारोह में सामाजिक उपक्रमों की सफलतार्थ डॉ. अरविंद बडघरे, डॉ. प्रवीण चौधरी, डॉ. भूषण खोले, डॉ. आनंद झांबडे, डॉ. परीक्षित रामपुरे, प्रणव कडू, प्रभाकरराव काले, गोपाल भाकरे, लीलाधर काकडे, प्रफुल्ल गोहाल, मुन्नाभाई तिवारी, समीर सरोदे, किसना धाडसे, उमेश डबरासे, तुषार धोटे, किशोर कडू तथा संपूर्ण मित्र परिवार ने परिश्रम किया. समारो में हजारों की संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था. ऐसी अनोखे पद्धति से हुए विवाह की सभी ओर चर्चा होकर प्रशंसा की जा रही है.