कोई अपराधी गोली चलाएगा तो पुलिस ताली नहीं बजाएगी
डीसीएम फडणवीस बदलापुर एनकाउंटर मामले में सख्त
* कहा – इस तरह की घटना के महिमामंडन का समर्थन नहीं
मुंबई/दि.27– उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर के स्कूल में बच्चियों से बदसलूकी मामले के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों को जवाब दिया है. गुरुवार को फडणवीस ने कहा कि हम एनकाउंटर में विश्वास नहीं करते है. मेरा मानना है कि कानून के तहत किसी अपराधी को दंड दिया जाना चाहिए, लेकिन यदि कोई अपराधी बंदूक छीनकर गोली चलाएगा तो पुलिस ताली नहीं बजा सकती. पुलिस जवाब में गोली ही चलाएगी. बदलापुर मामले के आरोपी पर भी पुलिस कर्मी ने अपनी आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई. फडणवीस ने कहा कि, अक्षय की मौत को कुछ लोग एनकाउंटर कह रहे हैं, लेकिन इस मामले में जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी. मै बाम्बे हाईकोर्ट के किसी जज के खिलाफ टिप्पणी नहीं करना चाहता. कुछ लोग पूछ रहे है कि, गोली यहां क्यों मारी? वहां पर क्यों नहीं मारी? उन्होंने कहा कि यदि आपके सामने कोई बंदूक लेकर खडा है और वह गोली चला रहा है तो अम यह थोडे सोचेंगे कि अपने बचाव के लिए उस पर गोली कहां चलानी है. फडणवीस ने कहा, अक्षय की मौत के मामले की सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है. एनकाउंटर की घटना को लेकर सडकों पर मेरे नाम से लगाए गए पोस्टर को मेरा समर्थन नहीं है. मैं इस तरह की घटना का महिमामंडन करना उचित नहीं समझता हूं.