महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अगर नवनीत को कुछ हुआ, तो जेल प्रशासन रहेगा जिम्मेदार

राणा दम्पति के वकील ने लिखा जेल अधीक्षक को पत्र

मुंबई/दि.2- मुंबई पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई और इस समय भायखला की महिला जेल में रखी गई अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा को स्पाँडीलायटीस की तकलीफ है. लेकिन उन्हें जेल में जमीन पर ही सोने और बैठने के लिए कहा जा रहा है. जिससे तकलीफ व बीमारी काफी अधिक बढ गई है. वहीं डॉक्टर द्वारा लिखीत तौर पर सूचित किये जाने के बाद भी नवनीत राणा का सीटीस्कैन कराने की ओर अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है. ऐसे में यदि नवनीत राणा को कुछ भी होता है, तो इसके लिए जेल के अधिकारी ही जिम्मेदार रहेंगे. इस आशय का पत्र नवनीत राणा के वकीलों द्वारा भायखला कारागार के अधीक्षक को लिखा गया है.
बता दें कि, मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के ‘मातोश्री’ आवास के समक्ष हनुमान चालीसा पढने हेतु सांसद नवनीत राणा अपने पति व विधायक रवि राणा के साथ मुंबई आयी थी. जिन्हें विगत 23 अप्रैल को खार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उन पर राजद्रोह की धाराएं लगाई गई थी. पश्चात अदालत ने राणा दम्पति को न्यायिक हिरासत के तहत जेल में रखने का आदेश दिया और तब से राणा दम्पति मुंबई की दो अलग-अलग जेलोें में बंद है.

Back to top button