महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अशोक चव्हाण चलते हैं, तो हम क्यों नहीं?

मनसे नेता महाजन का भाजपा से सवाल

मुंबई/दि.17– भाजपा ने किसी समय अशोक चव्हाण पर भ्रष्टाचार के जमकर आरोप लगाये थे और ट्रक भरकर सबूत भी दिये थे. लेकिन आज उन्हीं अशोक चव्हाण को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. वहीं हमारी पार्टी में किसी पर भी ऐसा आरोप नहीं लगा है. लेकिन इसके बावजूद भाजपा हमारे साथ दूरी बनाकर चलती है. यह समज से परे है. इस आशय का कथन करने के साथ ही मनसे नेता प्रकाश महाजन ने कहा कि, भ्रष्टाचार मिटाने निकली भाजपा अब भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टियों में लगातार शामिल करती जा रही है. जिसके लिए अशोक चव्हाण के पिता शंकरराव चव्हाण द्वारा आपातकाल के दौरान किये गये अत्याचारों को भी भाजपा ने भूला दिया है.

इसके साथ ही मनसे नेता महाजन ने यह भी कहा कि, महाराष्ट्र की राजनीति में मनसे एक अस्पृश्य यानि अचूक राजनीतिक दल है. ऐसा कहा जाता है, तो हमें अस्पृश्यों को मिलने वाली सभी सहूलियतें भी मिलनी चाहिए. वहीं देवेंद्र फडणवीस हमारे साथ दोस्ती तो रखना चाहते है, लेकिन युति नहीं करना चाहते. जबकि हिंदुत्व के विचार पर चलने वाले दल के साथ हम युति रखना चाहते है, ऐसा उनका कहना है. लेकिन सबसे बडा सवाल यह है कि, अशोक चव्हाण जैसे लोग किस मूंह से हिंदुत्व की बात करेंगे.

Related Articles

Back to top button