कहीं कोरोना वायसर मिल जाता तो उसे पूर्व मुख्यमंत्री के मुंह में डाल देते
शिवसेना विधायक संजय गायकवड का बयान
मुंबई/दि.१९– रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाली कंपनी के अधिकारी से दवा की कथित जमाखोरी को लेकर उठे विवाद के बीच शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ एक बयान चर्चा में है. विधायक ने कहा है कि यदि उन्हें कहीं कोरोना वायरस मिल जाता तो वह उसे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देते.
रेमडेसिविर की कथित जमाखोरी को लेकर सत्तारूढ़ दल पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साध रहे हैं. संवाददाताओं से बातचीत में बुलढाणा से विधायक गायकवाड़ से पूछा गया था कि महामारी के इस दौर में यदि फडणवीस मुख्यमंत्री होते तो वह क्या करते. इस पर गायकवाड़ ने कहा कि बीजेपी केवल यह सोचने में जुटी है कि कैसे प्रदेश सरकार को विफल किया जाए. लेकिन सरकार के विफल करने के इस प्रयास में लाखों लोगों की जान जाएगी उसका क्या ?जिस घर के व्यक्ति की जान जाती है उसका दर्द वही समझ सकता है. उन्होंने कहा- ”इसलिए, यदि मुझे कोरोना वायरस मिल जाता तो मैं उसे देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देता।ÓÓ
गायकवाड़ ने आरोप लगाया कि देवेन्द्र फडणवीस, प्रवीण दरेकर और चंद्रकांत पाटिल रेमडेसिविर इंजेक्शन के वितरण को लेकर तुच्छ राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि केंद्र ने महाराष्ट्र की रेमडेसिविर निर्माता कंपनियों से कहा है कि वे राज्य में दवा की आपूर्ति नहीं करें. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गायकवाड़ की टिप्पणी के विरोध में रविवार को बुलढाणा में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए तथा विधायक के पुतले जलाए.
इस समय पूरा देश कोरोना की चपेट में हैं और महाराष्ट्र में इसका कहर सबसे ज्यादा है. संक्रमित मरीजों और कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में महाराष्ट्र दूसरे राज्यों से कहीं आगे है.