अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मराठा आरक्षण के बिना चुनाव कराया, तो गणित बिगाड दूंगा

मनोज जरांगे ने फिर दी महायुति सरकार को चेतावनी

* डेप्यूटी सीएम फडणवीस व भाजपा को लेकर साधा निशाना
जालना/दि.3 – यदि मराठा समाज को विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले आरक्षण नहीं दिया गया, तो हम राज्य की सत्ताधारी महायुति के सारे राजनीतिक गणित बिगाड देंगे. इस आशय की चेतावनी देने के साथ ही मराठा आंदोलक मनोज जरांगे ने यह विश्वास भी जताया कि, मराठा सामाज के लिए आरक्षण की घोषणा करने से पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की जाएगी.
बता दें कि, विगत कुछ दिनों से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज मनोज जरांगे को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. इस समय उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही कहा कि, वे अपने किसी राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस आंदोलन में नहीं उतरे है, बल्कि उनका एक ही स्वार्थ है कि, उनके समाज का भला होना चाहिए. मनोज जरांगे ने यह भी कहा कि, दशहरा और विधानसभा के चुनाव अगर एक साथ आ रहे है, तो वे इसमें कुछ नहीं कर सकते. नारायणगढ पर होने वाला दशहरा सम्मेलन कोई मराठा दशहरा सम्मेलन नहीं है, बल्कि इस सम्मेलन में 18 पगड जाति के लोग शामिल होंगे. साथ ही इस समय मराठा, दलित ओबीसी व मुस्लिम समाजबंधुओं की एकजूटता के चलते एक शक्ति तैयार हुई है. इस तरह की लहर दोबारा नहीं बनेगी. अत: गरीबों को आरक्षण मिलने का यहीं सही समय है.

Related Articles

Back to top button