महाराष्ट्र

फडणवीस यदि शिवभक्त होगे तो केसरकर को मंत्रालय के सामने जुते मारेंगे

मालवण की घटना को लेकर संजय राऊत का हल्लाबोल

मुंबई /दि.28– मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला ढह जाने पर केवल निषेध कर फाईल बंद करते नहीं आएगी. इस काम में करोडो रुपयों का भ्रष्टाचार होने का आरोप उद्धव सेना के सांसद संजय राऊत ने किया है. देश में समुद्र में पानी में पुतले खडे है. इसके अलावा जगह-जगह पुतले है. लेकिन वें नहीं गिरे, ऐसा संजय राऊत का कहना है. देवेंद्र फडणवीस यदि सच्चे शिवभक्त होगे तो वें दीपक केसरकर को मंत्रालय के सामने जुते मारेंगे. इन शब्दो में संजय राऊत ने राज्य सरकार को आडेहाथों लिया.
मालवण के पुतले के काम में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. इसमें ठाणे कनेक्शन है. मुख्यमंत्री के बेटे का नाम उसमें सामने आ रहा है. इस कारण उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के नेतृत्व में एसआईटी गठीत कर इस प्रकरण की जांच करने की मांग भी सांसद संजय राऊत ने की है. छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से शिंदे सरकार भ्रष्टाचार करती है और अब इन पैसों से महाराष्ट्र के चुनाव लडे जानेवाले है, ऐसा आरोप भी संजय राऊत ने किया. छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला गिरा यह अच्छा हुआ. इससे कुछ तो भी अच्छा होगा, ऐसा वक्तव्य मंत्री दीपक केसरकर ने किया था. इस वक्तव्य पर भी संजय राऊत ने पलटवार करते हुए कहा कि, अच्छा हुआ की यह गंदगी हमारे पास से गई. ऐसे विचारो वाले लोग हमारे बीच नहीं है, यह अच्छा हुआ ऐसा कहते हुए संजय राऊत ने दीपक केसरकर पर जोरदार हमला बोला. राऊत ने कहा कि, सच्चा शिवभक्त होगा तो सांसद नारायण राणे ने सरकार के विरोध में सडक पर उतरना चाहिए. इस सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज के काम में भी भ्रष्टाचार किया है, इसका राणे ने निषेध करना चाहिए. जिन्होंने पैसे खाए है उन पर कडी कार्रवाई की मांग भी राणे ने करनी चाहिए, ऐसा भी संजय राऊत ने कहा. इस प्रकरण में ठेकेदार और शिल्पकार नहीं मिल रहे है. वह दोनों भाग गए है. मुख्यमंत्री के बेटे को वह दोनों कहां है? ऐसा सवाल पूछना चाहिए, ऐसा कहते हुए राऊत ने सांसद श्रीकांत शिंदे पर भी निशाना साधा.

Related Articles

Back to top button