फडणवीस को मुख्यमंत्री नहीं बनाया, तो हजार कार्यकर्ता आत्मदाह करेेंगे
भाजपा नेता अवधुत वाघ ने किया ट्विट, मचा हडकंप
मुंबई/दि.25 – विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त सफलता हासिल करने वाली महायुति में अब इस बात को लेकर जमकर रस्साकंशी चल रही है कि, भाजपा, शिंदे गुट वाली शिवसेना व अजीत पवार गुट वाली राकांपा में से मुख्यमंत्री पद किये मिलेगा और मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा. इसके लिए ही भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता राजनाथ सिंह पर बडी जिम्मेदारी सौंपी गई है. जो आज या कल में मुंबई पहुंचकर पार्टी नेतृत्व के निणर्य से महायुति के नेताओं को अवगत कराएंगे. इसी बीच भाजपा नेता अवधूत वाघ द्वारा घोषणा की गई है कि, मुख्यमंत्री के तौर पर पूरे महाराष्ट्र की पहली पसंद देवेंद्र फडणवीस ही है और फडणवीस ने ही भाजपा सहित महायुति की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ऐसे में यदि किसी भी तरह की राजनीति करते हुए फडणवीस की बजाय किसी अन्य को मुख्यमंत्री बनाया गया, तो वे खुद (अवधुत वाघ) तथा उनके एक हजार भाजपा समर्थक कार्यकर्ता आत्मदाह कर लेंगे.
भाजपा नेता अवधूत वाघ द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेअर करते हुए उपरोक्त धमकी दी गई है. जिसके चलते अच्छा खासा राजनीतिक हडकंप भी मचा हुआ है. उल्लेखनीय है कि, जहां एक ओर राज्य में सबसे अधिक सीटों पर जीत हासिल करने के चलते भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद पर दावा किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेताओं का कहना है कि, सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार द्वारा शानदार काम किये जाने के चलते राज्य में महायुति को सफलता मिली है. ऐसे में सीएम पद पर एकनाथ शिंदे का ही दावा बनता है. उधर अजीत पवार गुट वाली राकांपा द्वारा भी मुख्यमंत्री पद खुद के हिस्से में रहने हेतु जमकर मोर्चा बंदी की जा रही है. जिसके चलते महायुति की ओर से सीएम पद का प्रत्याशी कौन होगा तथा मुख्यमंत्री पद किस घटक दल के हिस्से में जाएगा. इसे लेकर जबर्दस्त उत्सुकता बनी हुई है. इसी बीच भाजपा के कई नेताओं द्वारा सीएम पद भाजपा के ही हिस्से में रहने को लेकर अब दबाव तंत्र को अपनाये जाने लगा है. जिसके तहत भाजपा नेता अवधुत वाघ ने फडणवीस को मुख्यमंत्री नहीं बनाये जाने पर अपने एक हजार समर्थकों के साथ आत्मदहन कर लेने की धमकी तक दे डाली है.