नहीं मानते है तो मैं भी हाथ धोकर पीछे पड जाऊंगा
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी भाजपा को चेतावनी
मुंबई./दि.२७ – प्रदेश में सत्ताधारी महाविकास आघाडी सरकार को हर मोर्चे पर भारतीय जनता पार्टी घेर रही है. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठकारे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि, अगर नहीं मानगें और ज्यादा पीछे पडेगें तो मैं भी हाथ धोकर पीछे पड जाऊंगा, ऐसी चेतावनी आघाडी सरकार के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिवसेना के मुख्यपत्र सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत को इंटरव्यू देते समय दी.
सामना के कार्यकारी संपादक राउत ने इस इंटरव्यू के कुछ अंश गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. राउत ने भाजपा के आरोपो के आधार पर सवाल पूछा कि, मुख्यमंत्री ने केवल हाथ धोने के लिए कहने के अलावा क्या किया. इसके जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा ठीक है तो मैं हाथ धो रहा हूं लेकिन ज्यादा पीछे पडेगें तो हाथ धोकर पीछे पड जाऊंगा आप (भाजपा)धुले हुए चावल नहीं हो, आपकी खिचडी कैसे बनानी है यह हमें पता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अपने बोझ तले गिरने की बात कहने वालो के अक्कल के दांत तूट रहे है, जब चुनौति मिलती है तो मुझे ज्यादा उत्फूर्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि कोई कितना आडे आने की कोशिश करें उसको टेढा करके महाराष्ट्र आगे आएगा.
-
मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता
मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता. उन्हें जो करना है वे करके दिखाए बोल क्यों रहे हो, मुख्यमंत्री ने दशहरा रैली में भी गोबर, गोमूत्र, आढा-टेढा करने की बात कही थी. सामन्य लोगों को भी समझ में आता है कि यह भाषा ठीक नहीं है.
– चंद्रकांत पाटील,
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
-
आघाडी सरकार के दलों में तालमेल नहीं
महाविकास आघाडी सरकार में शामिल तीनों ही दलों में आपसी तालमेल नहीं है. इसीलिए इनको सरकार गिरने का डर है. हमें इसकी जल्दबाजी नहीं है यह सरकार अपने अंतर विरोधियों से ही गिर जाएगी.
– प्रविण दरेकर,
विधान परिषद प्रतिपक्ष नेता