महाराष्ट्र

चुनाव जीता नहीं तो फांसी लूंगा

विधायक शहाजी बापू पाटिल की संजय राऊत को चुनौती

सांगोला/दि.23– आप 7-8 सभा लो, लेकिन मैने जीत का गुलाल उडाया नहीं तो फांसी लेकर मरुंगा, ऐसी चुनौती सांगोला के विधायक और ‘काय झाडी, काय होटल’ फेम शहाजी बापू पाटिल ने संजय राऊत को दी है. साथ ही शहाजी पाटिल ने पुणे में मिले पैसों पर से रोहित पवार पर भी निशाना साधा. पुणे में बरामद हुए पैसे गिनने रोहित पवार गए थे क्या? ऐसा सवाल शहाजी बापू पाटिल ने किया है.
एकनाथ शिंदे गुट ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की. इस सूची में सभी वर्तमान विधायकों को फिर से उम्मीदवारी दी गई है. शहाजी बापू पाटिल को फिर से सांगोला से उम्मीदवारी घोषित होने के बाद उन्होंने शिवसेना उबाठा के सांसद संजय राऊत सहित रोहित पवार पर जोरदार हल्लाबोल किया. उन्होंनेे कहा कि, संजय राऊत सुबह 9 बजे महाराष्ट्र में भौंकते है. ऐसे लोगों की तरफ वह ध्यान नहीं देते. संजय राऊत, उनका बाप और अन्य एक नहीं 10 सभा ले. लेकिन सभी को मात करते हुए वह जीत हासिल कर बताएंगे. संजय राऊत को 7 से 8 सभा लेने दे. फिर भी जीत का गुलाल उडाया नहीं तो फांसी लेकर मरुंगा, ऐसी एक तरह सीधी चुनौती शहाजी पाटिल ने संजय राऊत को दी. उद्धव ठाकरे और संजय राऊत के पास महाराष्ट्र बाबत कोई वी विजन नहीं है. ढाई साल में उनका कोई भी काम नहीं है. लेकिन एकनाथ शिंदे के वह हजारो काम दिखा सकते है, ऐसे शब्दो में शहाजी बापू पाटिल ने ठाकरे गुट पर निशाना साधा. उन्होंने आगे कहा कि, पुणे शहर में मिले पैसे उद्योगपति रफिकसेठ के थे. उन्होंने इस बात की कबूली दी है. यह पैसे एक व्यापारी के रहते बेवजह एकनाथ शिंदे को बदनाम करने का प्रयास संजय राऊत, जितेंद्र आव्हाड और रोहित पवार कर रहे है, ऐसा आरोप भी शहाजी पाटिल ने किया. भेजे गए पैसे 5 करोड से अधिक रहने का आरोप करनेवाले रोहित पवार यह रफिकभाई के पैसे गिनने गए थे क्या? ऐसा भी शहाजी पाटिल ने कहा.

Related Articles

Back to top button