मुंबई हिंस/दि.८ – इन दिनों फिल्म अभिनेत्री कंगना राणौत (Kangana Ranaut) व शिवसेना के बीच जबर्दस्त विवाद छिडा हुआ है और कंगना राणौत ने शिवसेना सांसद द्वारा महाराष्ट्र व मुंबई में नहीं आने की धमकी दिये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि, वे ९ सितंबर को मुंबई आ रही है. अगर किसी के बाप में हिम्मत हो, तो उन्हें रोककर दिखाये. जिसके बाद सेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना का मुंह तोड देने की धमकी दी थी.
इस पूरे विवाद को देखते हुए जहां एक ओर केंद्र सरकार ने कंगना राणौत को वाय श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. वहीं अब हिमाचल प्रदेश की कर्णी सेना ने शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा है कि, यदि मुंबई में कंगना राणौत को किसी ने हाथ भी लगाया, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. कंगना राणौत को हिमाचल प्रदेश की शान बताते हुए कर्णी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पीयूष चंदेल ने कहा कि, कंगना ने अकेले ही बॉलीवूड में ड्रग्ज माफिया का पर्दाफाश किया है. साथ ही कंगना की जिद के चलते ही सुशांतसिंह राजपुत की संदेहास्पद मौत के मामले की जांच सीबीआय को सौंपी गयी है. ऐसे में इंसाफ के लिए लड रही कंगना राणौत के लिए शिवसेना नेताओं द्वारा प्रयोग में लायी जा रही भाषा एकदम निंदनीय है. इसके अलावा यह भी कहा गया कि, ९ सितंबर को जब कंगना राणौत मुंबई आयेगी, तब कर्णी सेना के कार्यकर्ता उन्हें एयरपोर्ट से उनके घर तक सुरक्षा देंगे. साथ ही यदि कंगना राणौत को शिवसेना की ओर से हाथ भी लगाया गया, तो शिवसेना को महाराष्ट्र में कर्णी सेना का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा.