महाराष्ट्र

अगर महाराष्ट्र को वैक्सीन नहीं मिली तो सीरम इंस्टीट्यूट से एक ट्रक भी नहीं निकलने देंगे

किसान नेता राजू शेट्टी की चेतावनी

मुंबई/दि.१० – कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच अब महाराष्ट्र के किसान नेता राजू शेट्टी ने चेतावनी दी है कि एक हफ्ते में अगर महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी को पूरा नहीं किया गया और जरूरत लाएक वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवाई गई तो वे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन की एक भी ट्रक बाहर जाने नहीं देंगे. राजू शेट्टी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष हैं.
राजू शेट्टी ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है. पत्र में उन्होंने एक हफ्ते में महाराष्ट्र में कोरोनारोधी वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने की मांग की है. ऐसे में अब देखना यह है कि भाजपा नेता राजू शेट्टी की इस चेतावनी का क्या जवाब देते हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार में छिड़ा है वैक्सीन विवाद
महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की कमी का संकट लगातार बढ़ रहा है. अनेक लोगों को वैक्सीन सेंटर से वापस लौटाने की नौबत आ गई है. कई वैक्सीन सेंटर वैक्सीन खत्म होने का नोटिस चिपका कर बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार के बीच विवाद भी बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार का कहना है केंद्र सरकार महाराष्ट्र को जरूरत के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा रही. जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि राज्य सरकार कोरोना से सही तरह से नहीं निपट रही है, इस वजह से देश कोरोना की लड़ाई में चूक रहा है. अब इस विवाद में राजू शेट्टी कूद पड़े हैं.
केंद्र सरकार ने सिर्फ पुणे शहर के लिए डेढ़ लाख अतिरिक्त वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाई है. इसपर शिवसेना संजय राऊत ने भी प्रतिक्रिया दी थी कि प्रधानमंत्री सिर्फ पुणे के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवा रहे हैं, यह राजनीति है. इससे केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठता है. राज्य सरकार की मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. सिर्फ पुणे का ध्यान इसलिए रखा जा रहा है क्योंकि भाजपा के मेयर हैं. यह महाराष्ट्र की बाकी जनता के लिए अन्याय है. प्रधानमंत्री मोदी पुरे देश के प्रधानमंत्री हैं. लोग उन्हें अपना नेता मानते हैं. इसलिए उन्हें यह देखकर निर्णय नहीं लेना चाहिए कि कहां किसकी सरकार है?

Related Articles

Back to top button