महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम के सामने नहीं, तो क्या दाउद के सामने रखें अपने सवाल

गद्दारी के आरोप पर भडके विधायक देवेेंद्र भूयार

मुंबई/दि.11– राज्यसभा चुनाव में छठवीं सीट पर सेना प्रत्याशी को मिली हार के बाद सेना नेता व सांसद संजय राउत ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाने के साथ ही बहुजन विकास आघाडी सहित निर्दलीय विधायक देवेंद्र भूयार व संजय शिंदे का नाम लेकर ऐन समय पर अपना पाला बदल लिये जाने की बात कही थी. जिसके बाद अब निर्दलीय विधायकों द्वारा इस संदर्भ में अपने तीखी प्रतिक्रिया दी जा रही है.
इसके तहत निर्दलीय विधायक देवेंद्र भूयार ने कहा कि, संजय राउत शायद खुद को ब्रह्मदेव समझते है. निर्दलीय विधायकों का मतदान गोपनीय रहता है. ऐसे में हमने उन्हें अपना वोट दिया या नहीं, यह उन्हें कैसे पता चला. विधायक भूयार ने यह भी कहा कि, वे लोकसभा चुनाव के समय से ही कांग्रेस-राकांपा आघाडी के साथ है और इस आघाडी में शिवसेना बहुत बाद में शामिल हुई. ऐसे में शिवसेना को उन पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है. विधायक भूयार के मुताबिक उनके निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को हल करने में मुख्यमंत्री ठाकरे नाकाम साबित हुए है. यह बात उन्होंने साफ तौर पर कहकर बतायी. क्योंकि बिना कहे यह बात सीएम ठाकरे को पता कैसे चलती. चूंकि सीएम ठाकरे इस सरकार के मुखिया है, तो जाहीर तौर पर निर्वाचन क्षेत्र की समस्याएं मुख्यमंत्री को ही बतायी जायेगी और मुख्यमंत्री के बदले कोई दाउद इब्राहीम को जाकर तो अपनी समस्या नहीं बतायेगा. यदि सेना नेताओें को हम पर विश्वास नहीं था, तो उन्होंने हमें मतदान के लिए लेकर ही नहीं जाना था. आघाडी के सभी नेता हमारे साथ मौजूद थे. जिनकी मौजूदगी में हमने अपना मतदान किया. ऐसे में हम पर आरोप लगाना पूरी तरह से गलत है और यदि उन्हें हमारा विश्वास ही देखना था, तो उन्होंने हमें रूका कर रखना था. विधायक भूयार ने यह भी कहा कि, जिस तरह उन्होंने बिना किसी हॉर्स ट्रेडिंग के सरकार की स्थापना के समय महाविकास आघाडी सरकार को समर्थन दिया था, उसी तरह उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भी बिना किसी हॉर्स ट्रेडिंग के आघाडी प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान किया है और वे खुद पर लग रहे आरोपों के संदर्भ में सीएम ठाकरे से शिकायत भी जरूर करेंगे.

Related Articles

Back to top button