महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हमारी सरकार नहीं रहती तो दहिहंडी, गणेशोत्सव मनाए नहीं गए होते

ठाणे के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा

ठाणे /दि.27- राज्य में हमारी सरकार नहीं आती तो सब बंद रहता, क्योंकि चायना में कोरोना है. दहिहंडी और गणेशोत्सव भी मनाया नहीं गया रहता. लेकिन हमारी सरकार आने से यह कार्यक्रम हो रहे है. ऐसा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा. वे ठाणे के कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने महाविकास आघाडी सरकार पर और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर नाम न लेते हुए निशाना साधा.
कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि राजस्थान में उन्हें काफी प्रेम मिला, लेकिन ठाणे का कार्यक्रम उनके लिए काफी महत्व का हैं. आगामी समय में बदला हुआ ठाणे दिखाई देगा. विविध चरणों में सभी काम पूर्ण होंगे. देश से लोग ठाणे को देखने पहुंचेगे ऐसा भी उन्होंने कहा. उन्होंने कहा कि, तुम्हारे विधायक निधि लाने में काफी होनहार है. जितने काम गत कुछ वर्षो में हुए है उतने काम अन्य किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में नहीं हुए. गुवाहाटी रहते सभी दस्तावेजों पर वह हस्ताक्षर कर रहे थे. सबसे अधिक निधि प्रताप सरनाईक को मिली है. ढाई साल सब कुछ बंद था. इस बात की याद भी मुख्यमंत्री शिंदे ने इस अवसर पर सभी को दिलाई.

Related Articles

Back to top button