महाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रतिबंधों में छूट चाहिए, तो जमकर टीके लगाईये

अधिक टीकाकरणवाले 11 जिलों में सबकुछ खुला

* छूट मिलने के लिए 90 फीसद पहले व 70 फीसद दूसरे टीके लग जाने की शर्त जरूरी
* राज्य के मुख्य सचिव देवाशिष चक्रवर्ती ने जारी की अधिसूचना
मुंबई/दि.1– राज्य के मुख्य सचिव देवाशिष चक्रवर्ती द्वारा सोमवार की देर रात एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि, राज्य के जिन जिलों में कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के 90 फीसद से अधिक पहले व 70 फीसद से अधिक दूसरे डोज लगाये जा चुके है, वहां पर अब प्रतिबंध लगभग पूरी तरह से शिथिल कर दिये जायेंगे और व्यापारिक क्षेत्रों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पूरा समय खुले रहने की छूट देने के साथ-साथ सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटनस्थलों को भी पूरी तरह से खोल दिया जायेगा. इसके अलावा टॉकीज, नाट्यगृह, बाग-बगीचे, सलून व स्पा सहित मंगल कार्यालयों को भी 50 फीसद उपस्थिति की क्षमता के साथ खुले रखने की अनुमति दी जायेगी. हालांकि इन सभी स्थानों पर प्रवेश हेतु हर एक व्यक्ति का टीकाकरण रहना आवश्यक रहेगा.
इस संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ती में कहा गया कि, पहले व दूसरे टीके का क्रमश: 90 व 70 फीसद टीकाकरण पूर्ण कर चुके जिलों से अब प्रतिबंधों को लगभग पूरी तरह से हटा दिये जाने का निर्णय लिया गया है. किंतु रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू को लागू रखना है अथवा नहीं, इससे संबंधित फैसला संबंधित जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर लिया जायेगा. वहीं जिन जिलों में कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण की रफ्तार अब भी काफी हद तक सुस्त है, वहां पर प्रतिबंधात्मक नियम आगे भी जारी रहेंगे. साथ ही राज्य सरकार द्वारा ऐसे सभी जिला प्रशासनों को अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत टीकाकरण की रफ्तार बढाने के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये गये है.

* टीकाकरण में राज्य के टॉप 11 जिले
जिला            पहला डोज        दूसरा डोज
मुंबई             110.48%          93.88%
पुणे               108.92%         85.04%
भंडारा            100.74%         85.57%
सिंधुदूर्ग         99.84%           81.95%
रायगड           98.23%           81.76%
रत्नागिरी         96.82%          75.03%
सातारा          96.43%           75.35%
सांगली          95.72%           72.17%
गोंदिया         95.30%           73.69%
कोल्हापुर      94.61%           71.04%
चंद्रपुर         94.71%            72.21%

Related Articles

Back to top button