पुणे/दि.12– लोकसभा चुनाव के समय सीटों के बंटवारे में हमारा विचार नहीं हुआ. लेकिन विधानसभा के लिए महायुति में 12 सीटे मिलने की अपेक्षा है. हमें उचित सीटें दी गई तो महायुति को इसका लाभ होगा, ऐसा दावा रिपाइं के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने किया है.
पत्रकार परिषद में उन्होंने कहा कि, संविधान बदलने के मुद्दे पर विरोधियों ने जोरशोर से प्रचार करते हुए लोकसभा में जनता को एक अलग संदेश दिया. मराठा आंदोलन का भी असर महायुति पर पडा. लेकिन विधानसभा की स्थिति अलग नजर आएगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश के नागरिकों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. मोदी सरकार की नीति के कारण आज देश के 25 करोड लोगों को हम गल्ली से बाहर ला पाए है. किसानों को विविध योजना के माध्यम से हमने 13 हजार करोड रुपए अब तक दिए है. इसमें एससी, एसटी उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व मिला है. महायुति सरकार ने जनता के लिए अनेक अच्छी योजना चलाई है. लाडली बहन योजना यह महायुति सरकार की एक बडी उपलब्धी है, ऐसा भी उन्होंने कहा.