कोई जानबुझकर फंसाने का प्रयास करेगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे
राकांपा नेता अजित पवार की दो टूक
मुंबई दि.10 – अगर किसी से कोई गलती हुई है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई किये जाने को लेकर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यदि केवल अपने विरोधियों को सताने और परेशान करने के लिए उन्हें झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास किया जाता है, तो हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, इस आशय का दो टूक प्रतिपादन राकांपा नेता तथा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने किया.
राकांपा के प्रमुख नेताओं की बैठक के बाद मीडिया के साथ संवाद साधते हुए अजित पवार ने कहा कि, हम 17 साल तक सरकार में थे, लेकिन हमने कभी ऐसा कोई प्रयास नहीं किया. परंतु इस समय सत्तापक्ष व्दारा विपक्ष को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसे राज्य की जनता भली-भांति देख और समझ रही है. साथ ही ऐसे प्रयासों को महाराष्ट्र में बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वही उन्होंने यह भी कहा कि, वे शाहु, फुले, आंबेडकर की विचारधारा के साथ ही देश के संविधान पर भरोसा रखते है. अत: राकांपा पर जातियवाद को बढावा देने के संदर्भ में लगाए जाने वाले आरोपों को कोइ तथ्य नहीं है.