महाराष्ट्र

राज्यपाल 12 नामांकित विधायकों की फाइल पर साइन करेंगे तो पेड़े बांटूंगा

संजय राउत ने राज्यपाल पर किया हमला

मुंबई/दि.25 – राज्यपाल द्वारा नियुक्ति के इंतजार में 12 नामांकित एमएलसी की जो सूची राजभवन से गुम हो गई थी, वो मिल गई है. राज्यपाल को दी गई 12 विधायकों की सूची कहीं भूतों ने तो नहीं उड़ाई ना? ऐसे ताने देते हुए संजय राउत ने राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाया था. आज 12 विधायकों की वह सूची राजभवन में सुरक्षित होने की जानकारी मिली है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर एक बार फिर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि फाइल मिली मतलब भूतों ने नहीं उड़ाई. और अगर भूत-प्रेत थे भी उनके कहीं आस-पास ही थे. अब राज्यपाल गतिशील होकर काम करें. राज्यपाल के पद को जो शोभा दे, ऐसा काम करें.

  • ‘राज्यपाल फाइल पर साइन करेंगे तो पेड़े बांटूंगा’

आगे पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा कि फाइल पर राज्यपाल का साइन होगा तो पेड़े बांटूंगा. लेकिन सवाल तो कायम है कि राज्यपाल ने अब तक इस पर फाइल पर साइन क्यों नहीं किया. यह फाइल बोफोर्स, राफेल की है क्या? भ्रष्टाचार की है क्या? इस फाइल में महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने एकमत से 12 सदस्यों के नाम भेजे हैं. इस पर आठ महीने से निर्णय नहीं हुआ है. यह महाराष्ट्र की गतिशील परंपरा को शोभा नहीं देता. राज्यपाल राज्य के प्रमुख होते हैं. वे अगर अपने काम में गति दिखाएंगे तो महाराष्ट्र की परंपरा गतिशील रहेगी.

  • ‘राम मंदिर इतना ही महत्वपूर्ण है यह सवाल’

संजय राउत ने गंगा में बहे शवों पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरसंघचालक मोहन भागवत से सवाल किया कि वे इस मुद्दे पर अपनी राय क्यों नहीं देते, जबकि यह राम मंदिर इतना ही महत्वपूर्ण मुद्दा है? उन्होंने कहा कि मोहन भागवत आदरणीय हैं. अनेक मुद्दों पर वे अपने मत व्यक्त करें, ऐसी हमारी उनसे अपेक्षा है. क्योंकि देश में उनकी भूमिका और विचारों को महत्व है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से सभी चुप हैं. खास कर गंगा के प्रवाह में हजारों शव बह गए और उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ. यह विषय भी हिंदुत्व का था. राममंदिर इतना ही महत्व का था. इस पर हिंदुत्ववादी नेताओं को अपना मत स्पष्ट करना चाहिए, ऐसी जनता की अपेक्षा है.

Related Articles

Back to top button