महाराष्ट्र

फीस न भरने की वजह से हाल टिकट नहीं दी तो अधिकारी उपलब्ध करायेंगे

राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी जानकारी

मुंबई/दि.11 – फीस न भरने के कारण स्कूल के विद्यार्थियों को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वी की परीक्षा के लिए हॉल टिकट उपलब्ध नहीं करायेंगे तो शिक्षा निरीक्षक, शिक्षा उपनिरीक्षक, शिक्षाधिकारी स्तर के अधिकारियों द्बारा उन्हें हॉल टिकट प्रदान किया जाएगा. विधान परिषद में स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने गुरूवार को यह जानकारी दी.
भाजपा सदस्य निरंजन डावखरे ने सदन में नियम 93 के तहत विद्यार्थियों को हाल टिकट न मिलने का मुद्दा उठाया था. इस पर कडू ने कहा कई स्कूल फीस न भरने वाले विद्यार्थियों को हाल टिकट नहीं दे रहे है. ऐसे विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की गई है. इसके तहत शिक्षा निरीक्षक, शिक्षा उपनिरीक्षक, शिक्षाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी हॉल टिकट प्रदान कर सकेंगे. कडू ने कहा कि राज्य के 75 प्रतिशत स्कूलों ने शिक्षा शुल्क अधिनियम के प्रावधान से अधिक फीस वसूली है. ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Related Articles

Back to top button