अमरावती /दि. 14– भाजपा नेता किरीट सोमय्या का गुरुवार को पत्र प्राप्त होते ही प्रशासन काम में जुट गया है. इस मामले की जांच के लिए 7 दिनों का समय मांगा गया है. कागजपत्र की पूर्ण जांच के बाद सच्चाई का पता चलेगा और रिपोर्ट दी जाएगी. 2023 में तहसीलदारों को जन्म प्रमाणपत्र देने का अधिकार दिया गया. लेकिन इसमें कौनसे कागजपत्र जोडना चाहिए इस बाबत कोई भी लिखित आदेश नहीं थे. इस कारण न्यायालय के मुताबिक जाहीर नोटिस देने की प्रक्रिया जिला स्तर पर निश्चित की गई. काम करते समय अधिकारियों के हाथ से भी कोई गलती होती रहती है. वह गलती होगी तो निश्चित ही अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. लेकिन गलती नहीं होगी तो प्रशासन आगे से नियम में रहकर काम करेगा, ऐसी भूमिका जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने रखी.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सौरभ कटियार ने कहा कि, भारी मात्रा में नागरिक जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर रहे है. इसमें कुछ बांग्लादेशी और रोहिंग्या रहने संबंधि किरीट सोमय्या का गुरुवार को प्रशासन को पत्र प्राप्त हुआ. पत्र में जिले पर किए गए आरोप गंभीर रहने से शुक्रवार को प्रशासन तत्काल समिति गठित की. जांच शुरु कर उसे पूर्ण किया जानेवाला है. प्रकरण गंभीर रहने से जल्दबाजी करना उचित हीं है. संपूर्ण कागजपत्रों की जांच करने के बाद कार्रवाई का निष्कर्ष निकाला जाएगा. वर्ष 2023 में जब एसओपी बदली गई तब प्रशासन के पास लिखित स्वरुप में कोई भी कागजपत्र देनेबाबत जानकारी नहीं थी. जिस तरह जाति के प्रमाणपत्र के लिए जो कागजपत्र की आवश्यकता है, उस तरह के आदेश नहीं है. जिला स्तर पर न्यायालय के मुताबिक घोषित सूचना निकालकर उसे करने की प्रक्रिया की. जांच रिपोर्ट महत्व की है. यदि जांच रिपोर्ट में कोई गलती होगी तो निश्चित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन जांच रिपोर्ट के साथ यदि नागरिकों ने कोई कागजपत्र गलत दिए होगे तो संबंधित नागरिक पर भी कार्रवाई की जाएगी. जांच में ऐसा कुछ पाया गया तो जिले में भी जांच की जाएगी. प्रशासन की तरफ से स्पॉट वेरिफिकेशन किया जाएगा. अब तक हुई जांच में कुछ बरामद नहीं हुआ है. इस कारण किरीट सोमय्या के पास कोई सबूत होगे तो वे प्रशासन को दे, ऐसी मांग किरीट सोमय्या के पास की गई. ताकि प्रशासन का काम युद्धस्तर पर हो. जांच यह स्पष्ट रहनी चाहिए, इस बाबत ध्यान रखा जा रहा है. 7 दिनों के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी, ऐसा भी जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कहा.
* दाखिले के लिए आए आवेदनों का विवरण
तहसील आवेदन प्रमाणपत्र दिए प्रलंबित
अमरावती 4638 2896 1700
भातकुली 199 110 89
नांदगांव खंडे. 766 271 481
दर्यापुर 465 55 407
अचलपुर 2657 2527 45
अंजनगांव सुर्जी 1484 569 915
चांदुर बाजार 1245 516 729
चिखलदरा 38 2 36
चांदुर रेलवे 707 347 360
धारणी 604 168 436
मोर्शी 481 243 235
वरुड 528 368 160
तिवसा 299 137 390
धामणगांव 532 141 390
कुल 14643 8350 6144