महाराष्ट्र
समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिला तो नाराज शख्स ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर खुद को लगा ली आग
पुणे/दि. 18 – पुणे में एक व्यक्ति ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर बुधवार को खुद को कथित तौर पर आग लगा ली. एक अधिकारी ने बताया कि उसने चरित्र सत्यापन दस्तावेज के मुद्दे पर आग लगाई है. बुंदगार्डन थाने के वरिष्ठ निरीक्षक यशवंत गावरी ने बताया कि व्यक्ति की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, व्यक्ति की पुणे के खडकी थाने में चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया लंबित थी और इसके लिए उसे प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा था, क्योंकि उसके खिलाफ कुछ मामले थे.
उन्होंने कहा, ‘वह दोपहर करीब 12 बजे पुलिस आयुक्त कार्यालय के नजदीक पहुंचा, खुद को आग लगा ली और अंदर आने का प्रयास किया.’अधिकारी ने बताया कि द्वार पर खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और अस्पताल ले गए.