महाराष्ट्र

चर्चा नहीं करनी है, तो हम घर ही चले जायें

विधानसभा में संतप्त हुए फडणवीस

  • कोरोना व बाढ की चर्चा न होने को लेकर व्यक्त किया संताप

मुंबई हिंस/दि.८ – राज्य के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में अर्णब गोस्वामी के खिलाफ रखे गये विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव और उस पर होनेवाली चर्चा को लेकर आक्षेप व्यक्त किया. साथ ही कहा कि, यदि सदन में कोरोना तथा बाढ से हुए नुकसान को लेकर चर्चा नहीं करनी है, तो हम यहां क्यों बैठे, बेहतर रहेगा कि,हम अपने घर चले जाये.
मात्र दो दिन की अल्प अवधि के लिए बुलाये गये विधान मंडल के पावस सत्र में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, जयंत पाटिल सहित अनेक नेताओं ने हमें सभागृह में बुलाया और ३ बजे चर्चा करने का आश्वासन दिया. लेकिन शिवसेना विधायक एक के बाद एक नये-नये विषय निकाल रहे है और हमे बताया जा रहा है कि, ५ बजे चर्चा की जायेगी. ऐसा नहीं चल सकता है, क्योकि इस चर्चा को ३ बजे मंत्रियों के उत्तर सहित खत्म करना जरूरी है. और यदि सत्ता पक्ष को चर्चा ही नहीं करनी है, तो हमारा यहां बैठने का कोई फायदा नहीं है. साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि, कोरोना काल के दौरान विपक्ष ने बेहद समझदारी के साथ काम किया और सरकार को अनेकों सुझाव भी दिये, लेकिन सरकार की ओर से अब तक एक भी पत्र का उत्तर नहीं मिला. जिसे लेकर कहा जा सकता है कि, सरकार कोरोना के कहर को लेकर बिल्कूल भी गंभीर नहीं है. जबकि समूचे देश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण महाराष्ट्र राज्य में है और महाराष्ट्र में ही कोरोना संक्रमण की वजह से सर्वाधिक मौते भी हुई है.

Related Articles

Back to top button