महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मौका मिला तो सियासी सर्जरी

डीसीएम शिंदे का बयान

* प्रदेश में टीम वर्क से काम
मुंबई/दि.22- उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, अवसर आया, तो वे राजनीतिक ऑपरेशन करेंगे. ऐसे ऑपरेशन में उन्हें महारत प्राप्त है. पहले भी इस तरह के ऑपरेशन कर चुके हैं. यह बात शिंदे ने उनके दल के लीडर राहुल शेवाले तथा उदय सामंत के दावों संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते हुए कही. उनसे पूछा गया था कि, उनके दल के दोनों नेताओं ने राज्य में कांग्रेस और उबाठा शिवसेना दोबारा दोफाड होने के दावे कर रखे हैं. ऐसे में उनका क्या कहना है? तब शिंदे ने कहा कि, मौका मिला, तो सियासी सर्जरी जरुर करेंगे.
पालकमंत्री पद को लेकर पार्टी में चल रही नाराजगी की बात को उन्होंने खारिज किया. उन्होंने कहा कि, सभी मसले बातचीत से सुलझा लेंगे. शिंदे ने लाडली बहन योजना सहित सभी निर्णयों में टीम वर्क का दावा किया. उन्होंने कहा कि, वे उस समय मुख्यमंत्री थे. लाडली बहन योजना का प्रस्ताव रखने के बाद दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ उन्होंने तत्काल चर्चा कर योजना क्रियान्वित की. सभी ने मिलकर काम किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, इसमें श्रेयवाद की कोई बात नहीं है. आगे भी पांच वर्ष हम सभी मिलकर काम करेंगे.

Back to top button