रेबीज इंजेक्शन लिया तो सालभर न करें रक्तदान
नागपुर/दि.30– रक्तदान को सबसे पवित्र दान माना जाता है. मरीज की जान बचाने में रक्तदाता की भूमिका महत्वपूर्ण साबित होती है. इसलिए रक्तदान करनेवाले का स्वास्थ्य उत्तम रहना जरूरी है. लेकिन रक्तदान करते समय रक्तदाता भी कुछ बाते छिपाते हैं. जिनका खुलासा रक्त की जांच करने से होता है. इसलिए किसने रक्तदान करना चाहिए और किसने नहीं, यह ज्ञान लेना हर रक्तदाता का कर्तव्य है. खासतौर पर विशेषज्ञों ने यह अपील की है और आपको कुत्ते ने काटा है और आपने रेबीज इंजेक्शन लिया है तो सालभर रक्तदान ना करें
* उत्तम स्वास्थ्य महत्वपूर्ण
कोई भी पुरूष और महिला रक्तदान कर सकती है. लेकिन रक्तदाता का स्वास्थ्य उत्तम रहना जरूरी है. इससे सुरक्षित रक्त व रक्त घटक की आपूर्ति करने का ब्लड बैंक का काम पूरा हो सकता है.
* स्वेच्छा से रक्तदान
भारत में रक्तदान करने के लिए रक्तदाता की उम्र 18 से 65 वर्ष होनी चाहिए. लेकिन कुछ देशों में उनके राष्ट्रीय कानून के अनुसार 16 से 17 आयुवर्ग के बच्चों को भी रक्तदान करने की अनुमति है.
* वजन चाहिए 45 से अधिक
रक्तदान करने के लिए रक्तदाता का वजन 45 किलो से अधिक होना चाहिए. साथ ही रक्तदाता के शरीर में हिमोग्लोबिन (एचबी) 125 ग्रेम से कम नहीं होना चाहिए.
* गर्भवती महिलाएं ना करें रक्तदान
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गर्भवती महिलाओं के रक्तदान करने के बारे में दिशा निर्देश जारी किए है. इसके अनुसार बच्चे के जन्म लेने के बाद कम से कम 9 महिने और बच्चे के दूध छोडने के बाद 3 महीने तक महिला को पर्याप्त आहार मिलना जरूरी होता है. इसलिए इस अवधि में रक्तदान नहीं करने की सलाह दी जाती है.
* तीन माह के अंतराल से कर सकते है रक्तदान
भारत में पुरूष तीन माह में एक बार जबकि महिला चार माह में एक बार रक्तदान कर सकती है.
* रक्तदान करने से पूर्व इन बातों का रखें ख्याल
– तीन दिन पूर्व तक एंटीबायोटिक्स ना ली हो.
– पिछले तीन माह में मलेरिया ना हुआ हो
– सालभर में पीलिया, टाइफाइड बुखार न हुआ हो
– रिक्रिएशनल, मादक पदार्थो का सेवन ना किया हो
– पिछले सालभर में कुत्ते ने ना काटा हो
– पिछले सालभर में रेबीज का टीका ना लिया हो
– रक्तदान करने से 15 दिन पूर्व तक कॉलरा, टाइफाइड, प्लेेग का टीका ना लिया हो
ये व्यक्ति नहीं कर सकते रक्तदान
-हेपाटाइटिस- बी और सी, टीवी, एचआईवी और कुष्ठरोग से ग्रस्त व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकते.
– किसी भी प्रकार के कैंसर के मरीज रक्तदान नहीं कर सकते
– हदयरोग से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकते.
– इंजेक्शन के माध्यम से ड्रग्ज लेने वाले व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकते.
देश में कुल आबादी की तुलना में केवल 0.9 प्रतिशत ही रक्तदान होता है. जबकि उन्नत देशों में यह 3 से 6 है. इसलिए उत्तम स्वास्थ्य वाले सभी लोगों ने ब्ल्ड बैंक में जाकर रक्तदान करना चाहिए.
-डॉ. हरीष वरभे,
निदेशक, लाइफ, लाइन ब्लड बैंक