मुंबई/दि.12– विगत ढाई वर्ष में शिवसैनिकों ने बहुत कुछ सहा है. शिवसैनिकों का मानसिक खच्चीकरण किया गया. लेकिन अब इस राज्य का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे है. अब किसी भी शिवसैनिक का बाल भी बाका नहीं होने दिया जाएंगा. यदि किसी ने शिवसैनिकों को उकसाया, तो हम उसे छोडेंगे नहीं, ऐसी चेतावनी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज दी. शिवसेना विधायक संतोष बांगर को हिंगोली जिला प्रमुख पद से हटाया गया. उसके बाद उन्होंने मुंबई के सह्याद्री अतिथिगृह के सामने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. इस वक्त शिंदे बोल रहे थे.
विधायक संतोष बांगर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गये है. जिससे उन्हें शिवसेना हिंगोली जिला प्रमुख पद से हटाने की कार्रवाई उद्धव ठाकरे ने की. जिसके खिलाफ आक्रामक हुए संतोष बांगर ने आज मुंबई के सह्याद्री अतिथिगृह के बाहर समर्थकों के साथ जोरदार शक्ति प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस वक्त एकनाथ शिंदे ने कहा कि, आज मैं मुख्यमंत्री नहीं तो तुम सभी मुख्यमंत्री हो, विगत ढाई वर्ष में शिवसैनिकों पर अन्याय हुआ. महाविकास आघाडी सरकार के घटक पार्टीयों के कारण शिवसेना निर्वाचन क्षेत्र के विधायकों के अस्थित्व का सवाल पैदा हो गया था. सावरकर, दाउद, हिंदूत्व आदि मुद्दों पर महाविकास आघाडी सरकार के कारण जाहीर भूमिका नहीं लेते आ रही थी. यहीं वजह है कि, शिवसेना के 40 विधायकों ने भाजपा के साथ सत्ता स्थापन करने का निर्णय लिया. राज्य की युती सरकार बालासाहब व आनंद दिघे के विचारों पर आगे बढ रही है.