‘लाडली बहन योजना’ को हाथ लगाया तो करेक्ट कार्यक्रम…
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी चेतावनी
मुंबई/दि.16– महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना को भारी प्रतिसाद मिला है. सभी लाडली बहन सरकार के साथ है. यह योजना गेम चेंजर हुई है. लेकिन विपक्ष इस योजना को बंद करने के लिए कोर्ट में गए है. महाविकास आघाडी हमारी सभी योजना बंद करने की भाषा बोल रही है. लेकिन लाडली बहन योजना को हाथ लगाया तो याद रखें… इसका करेक्ट कार्यक्रम होनेवाला है. हमारी लाडली बहन उनका करेक्ट कार्यक्रम करेगी, ऐसी चेतावनी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी.
बुधवार को महायुति सरकार का रिपोर्ट कार्ड मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार व महायुति के अन्य नेता उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि, रिपोर्ट कार्ड देने के लिए साहस चाहिए और काम करना पडता है. हमनें काफी काम किए है. दो से ढाई साल में करीबन 900 निर्णय लिए है. शिंदे ने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि, तुम्हारे में साहस हो तो हो जाने दो दूध का दूध, पानी का पानी.
* मराठा समाज को फंसानेवाले कौन?
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, ओबीसी आरक्षण को हाथ न लगाते हुए हमने मराठा समाज को आरक्षण दिया. लेकिन इस आरक्षण के विरोध में कोर्ट में जानेवाले कौन है? मराठवाडा में मराठा समाज को पहली बार कुणबी प्रमाणपत्र मिला. इसके लिए महामंडल स्थापित किया. मराठा समाज को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री रहते दिया गया आरक्षण रोका गया. मनोज जरांगे पाटिल ने पहचानना चाहिए कि, मराठा समाज को फंसानेवाले कौन है.