महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पराजय की इच्छा होगी तो विरोध में लडने तैयार

शिंदे गुट का ठाकरे गुट को जवाब

मुंबई/दि.4 – हाल ही में हुए विधान परिषद के स्नातक चुनाव में महाविकास आघाडी ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं भाजपा को अच्छा प्रदर्शन करते नहीं आया ऐसा देखने मिला. ऐसे में भाजपा और शिंदेे गुट में कुछ मतभेद रहने की चर्चा राजनीतिक क्षेत्र में शुरु हो गई है. दूसरी तरफ ठाकरे और शिंदे गुट में भी आरोप-प्रत्योरोप तेज होने लगे है. शिवसेना ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दी चुनौती पर शिंद गुट ने भी करारा जवाब दिया है.
साहस होगा तो इस्तीफा देकर वरली से चुनाव लडकर दिखाए और निर्वाचित कैसे होते है यह देखा जाएगा. ऐसी चुनौती आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को दी. आदित्य ठाकरे की इस चुनौते के बाद शिंदे गुट के प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने ठाकरे गुट पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है और कहा है कि, पराजय होने की ही इच्छा हो तो हम तुम्हारे विरोध में लडने तैयार है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को तुम्हारे विरोध में लडने इच्छा नहीं ऐसी चुनौती भी शीतल म्हात्रे ने दी. शिंदे गुट की नेता शीतल म्हात्रे ने ट्विटर पर एक वीडियो शेअर किया है. इसमें शीतल म्हात्रे ने आदित्य ठाकरे को जवाब दिया है. उसमें कहा है कि आदित्य ठाकरे तुम वरली से चुनौती दे है यह सुना हैं. तुम्हे चुनौती देने की आवश्कता नहीं. इतनी ही इच्छा होगी तो एकनाथ शिंदे साहब के जो कट्टर सैनिक है वह तुम्हारे साथ लडने तैयार है. साथ ही आदित्य ठाकरे से शीतल म्हात्रे ने प्रश्न पूछा है कि, वरली से तुम्हे 6 हजार से ‘नोटा’ के वोट मिले है, तुम जिस वरली के विधायक हो वहां तुम्हारा कोई जनसंपर्क कार्यालय नहीं है. लोगों की कोई समस्या हो तो उन्हें तुम से मिलते नहीं आता. ऐसे में तुम वरली को ‘ए-प्लस’ करने निकले हो, ऐसा भी मुंहतोड जवाब म्हात्रे ने दिया. उन्होंने आगे यह भी कहा कि तुम्हे इस वरली क्षेत्र में दो और विधायक देने पडे. यहां तीन-तीन विधायक रहने के बावजूद पूर्व पार्षद संतोष खरात जैसे व्यक्ति ठाकरे गुट को छोडकर एकनाथ शिंदे के पास आ गए. इसके बावजूद तुम्हे धमकी देने की इच्छा होगी और तुम्हे पराजित होने की ही इच्छा हो तो इसके लिए हमारे जैसे शिवसैनिक वरली से लडने तैयार है. इसके लिए शिंदे साहब को वरली के मैदान में उतरने की आवश्यकता नहीं. इन शब्दों में शीतल म्हात्रे ने आदित्य ठाकरे पर हल्लाबोल किया.

Related Articles

Back to top button