पुलिस आयुक्तालय की ओर से हुई इफ्तार पार्टी
हव्याप्रमं मुस्लिम हेल्पलाईन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन

* सांसद बलवंत वानखडे व सीपी रेड्डी की रही विशेष उपस्थिति
अमरावती/दि.24 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय, नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन और एचवीपीएम मुस्लिम हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान के तहत गत रोज वलगांव रोड पर पैराडाईज कॉलोनी स्थित अब्दुल्ला पैलेस में पुलिस आयुक्तालय स्तर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित इस इफ्तार पार्टी में जिले के सांसद बलवंत वानखडे सहित शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की प्रमुख उपस्थिति रही. साथ ही इस इफ्तार पार्टी में शहर के पुलिस उपायुक्तों एवं सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ ही सभी पुलिस थानों के पुलिस निरीक्षक और नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के अधिकारी व पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी धर्मों में समानता, सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को बनाए रखना था, ताकि अमरावती शहर में शांति का वातावरण स्थापित हो सके. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाइन के अध्यक्ष हाजी रम्मू सेठ, काजी अहद अली, हाजी मुश्ताक खान, इरफान अतहर अली, अशरफ खाँ पठान, हाजी हसनुद्दीन ख़ंजर, नजीर खान बीके, नसीम खान पप्पू, हाजी रफीक, हाजी सलीम बेग, हमीद शद्दा, डॉ. मतीन अहमद, सादिक कुरैशी, शब्बीर कुरैशी, एजाज बासित आसिफ पहलवान, इरफान भाई, आरिफ कुरैशी, शाहजहां कुरैशी, याहया खान पठान, मेराज खान पठान, अब्दुल रफीक मुस्लिम लीग, अब्दुल नईम मोशी, अतीक अहमद, हाजी अबरार, युसूफ भाई (समाजसेवक), सैय्यद साबिर, मौलवी मुश्ताक, मुफ्ती शरीफ, गुड्डू पठान, सलीम सिंघानिया, शेख सुल्तान साहब, सलीम भाई जान, युसूफ सौदागर, एजाज अख्तर, नईम सलाट, परवेज़ गोरी, नदीम अहमद, सऊद इबाद खान, जावेद भाई, वसीम भाई, असलम सलाट, शेख कलीम आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. इसके अलावा नागपुरी गेट, खोलापुरी गेट और गाडगेनगर के शांति समिति के सदस्य,प्रतिष्ठित नागरिक और महिला सुरक्षा समिति के सदस्य सहित लगभग 150 से 200 लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन इकबाल साहिल ने किया. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अमरावती शहर की आपसी भाईचारे की परंपरा बनी रहनी चाहिए और इसे बनाए रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी धर्मों के बीच प्रेम और सौहार्द्र बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम के अंतिम भाग में हाफिज नाजिम अंसारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी धर्मों के लोगों को रोजा इफ्तार के लिए आमंत्रित करना वास्तव में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने का एक सराहनीय प्रयास है. अंतिम भाषण के दौरान, शाम 6:40 बजे निजाम ने मुस्लिम भाइयों से देश की एकता और अखंडता के लिए दुआ की, जिसके बाद तुरंत रोजा इफ्तार किया गया. इफ्तार के बाद पुलिस उपायुक्त (परिमंडल-1) ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की. मुस्लिम भाइयों के लिए इफ्तार के बाद अब्दुल्ला पैलेस में ही नमाज की व्यवस्था की गई थी, जहां सभी ने मिलकर नमाज अदा की. नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार हनुमंत उरलागोंडवार ने आए हुए सभी महमानों का आभार व्यक्त किया.