अमरावतीमहाराष्ट्र

उद्यमियों हेतु आई आई एम नागपुर की कार्यशाला

नांदगांव पेठ एमआईडीसी एसोसिएशन का आयोजन

* विविध मुद्दों पर साधक- बाधक चर्चा
* इनपुट टैक्स क्रेडिट का खास प्रशिक्षण
अमरावती/ दि. 27-स्थानीय नांदगांव पेठ एमआईडीसी एसोसिएशन के नवीनतम सभागृह में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फाउंडेशन फ़ॉर डेवलपमेंट एमएसएमई (ख.ख.च.) नागपुर द्वारा उद्योजकों को उपयुक्त ऐसे मार्गदर्शन का आयोजन किया गया. एमआईडीसी नांदगांव पेठ के अध्यक्ष आफाक सूभेदार की अध्यक्षता में सम्पन्न इस कार्यशाला में अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद कलंत्री बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
* वित्तीय कौशल का ज्ञान बढ़ाना
विदर्भ इंडस्ट्री एसोसिएशन के एमएसएमई सलाहकार एव नागपुर के ख्यातनाम सीए गिरीश देवधर ने एमएसएमई को केंद्र एव राज्य सरकार से मिल रही सब्सिडी तथा वित्तीय नियोजन के बारे में उद्योजकों को मदतगार होने वाली जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने वित्त से जुड़े हर पहलुओं से उद्योजकों को अवगत करवाया .उन्होंने संभाग में कहा कितनी सब्सिडी है साथही उद्योग के विस्तार के लिए सब्सिडी के मानक क्या है और उसे प्राप्त करने हेतु कौन से दस्तावेज जरूरी है इस बात को भी उन्होंने समझाया . उद्योजक महिलाओं के लिए शत प्रतिशत सब्सिडी के प्रावधान की जानकारी देते हुए सीए देवधर ने स्टार्टअप की नियमावली भी बतलायी और सरकार स्टार्टअप को कैसे बढ़ावा दे रही है साथ ही वोकल फ़ॉर लोकल की महत्ता को भी बतलाया. उन्होंने एमएसएमई की सुधारित नीति के बारे में बतलाया.
* इनपुट टैक्स क्रेडिट प्रशिक्षण
जीएसटी के आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का प्रशिक्षण अमरावती शहर के सुपरिचित जीएसटी प्रैक्टिशनर तथा विदर्भ टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड.जगदीश शर्मा ने प्रस्तुति कर जीएसटी के रिटर्न दाखिल करने के लिए आनेवाली कठिनाइयां और जीएसटी से जुड़ी जिम्मेदारियों को कैसे सुचारु कर सकते इन सभी बातों से अपने अभ्यासपूर्ण मार्गदर्शन से अवगत करवाया. एड शर्मा ने इनपुट टैक्स क्रेडिट को व्यवसाय के किस परिस्थितियों में ले सकते और कौनसी परिस्थिति में नही ले सकते इसका उदारहण देकर हर बारीकी को समझाया.
जीएसटी मे अहम रोल इनपुट टैक्स क्रेडिट का होता है. आयटीसी कब, कीतना, कैसे, कौनसी खरेदी पर लेना है यह समझना जरुरी है. आज सबसे ज्यादा अपील्स इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर ही है. गलत क्लेम करने पर भारी कर, ब्याज़ और दंड का सामना करना पड सकता है. समय पर रिटर्न्स भरना जरुरी है. गलत और देरी से रिटर्न्स भरने से उद्योग के सेहत पर उसका असर पड सकता है.सेक्शन 16(4) मे दी गई छूट के बारे बताते हुए एड. शर्मा ने कहा की जीएसटी के शुरुवाती वर्षो मे रिटर्न्स देरी से भरने पर इनपुट टैक्स क्रेडिट ना दें कर भारी कर, ब्याज व पेनाल्टी लगा दी गई थी. अब उस में राहत दी गई है. अगर अन्य वजहों से सेक्शन 73 के तहत ओर्डर पास किया गया हो तो 31 मार्च 25 के पहले कर का भुगतान कर ब्याज और पेनाल्टी से राहत पा सकते है.
मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद कलंत्री ने अपने भाषण में कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हम आईआईएम जैसी भारत वर्ष की मैनेजमेंट क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था से जुड़ रहे है जिसका लाभ हमारे जिले के औद्योगिक विकास को मिलेगा कलंत्री ने सीए देवधर एव अमोघ तिजारे द्वारा समर्पित भाव से किये जा रहे कार्य की सराहना की. स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष आफाक सूभेदार ने किया. मंच संचालन एव आभार प्रदर्शन सहसचिव नीलेश काकीर्डे ने किया.
आय आय एम- फाउंडेशन नागपुर के एक्सीकिटिव अमोघ तिजारे ने आश्वस्त किया कि यह हमारा प्रथम प्रयास है आनेवाले समय में अमरावती जिले के औद्योगिक विकास हेतु नियमित रूप से ऐसे आयोजन होंगे जिससे अमरावती जिल्हे के उद्योगों को गति मिले. इस वक़्त. संजय देशमुख ,आमिष अग्रवाल, निकेत साहू ,राजेश अग्रवाल, प्रफुल घाटोले ,पंकज राठोड, गोपाल गुप्ता, अशोक मेठानी, जगदीश वाघवाणी ,अमित कडू, विनोद मेठानी, जावेद भाई, मनीष उधवानी ,निलेश काकिरडे, अविनाश कोंडे, संदीप नहाटा ,सौरभ लढ्ढा, उमेश सिंग ,विनायक कडू ,बारसे ,साहेब हुसेन सुभेदार ,लक्ष्मण आहूजा जूनाइद अहमद,अनुपम चराटे,अफसर भाई आदि उद्योजक उपस्थित थे.
* अनुबंध पर हस्ताक्षर
23 मार्च, 2025 को अमरावती चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और अतिरिक्त अमरावती नांदगांव पेठ एमआईडीसी इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के साथ देश की सुविख्यात मैनेजमेंट शिक्षण संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते का उद्देश्य आरएएमपी परियोजना के तहत क्षमता निर्माण कार्यक्रमों को लागू करना, अमरावती जिले के एमएसएमई के विकास को बढ़ावा देना है. अमरावती चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से अध्यक्ष विनोद कलंत्री एवं नांदगाव पेठ एमआईडीसी की और से अध्यक्ष आफाक सूभेदार ने दस्तखत किया इस वक़्त अमोघ तिजारे बिज़नेस डेवलपमेंट इन्फेड आईआईएम नागपुर तथा जेष्ठ सीए गिरीश देवधर नागपुर व्हिटीपीए के पूर्व अध्यक्ष एड जगदीश शर्मा उपस्थित थे.

Back to top button