महाराष्ट्र

1 वर्ष में 144 करोड़ की अवैध शराब जब्त

आबकारी विभाग की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज

मुंबई./दि.14 राज्य के आबकारी विभाग ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. आबकारी विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने कोरोना काल में वर्ष 2021 से 2022 के बीच राज्य के विभिन्न इलाकों में छापामारी की. इस दौरान 144 करोड़ 44 लाख रुपए की शराब जब्त की गई. फ्लाइंग स्क्वॉड ने 47 हजार 750 मामले दर्ज कर 34 हजार 849 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गोवा, मध्यप्रदेश व हरियाणा से राज्य में अवैध रुप से शराब लायी गई थी.
राज्य आबकारी विभाग की डाइरेक्टर (इंफोर्समेंट एंड विजिलेंस) उषा वर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड की विशेष टीमें बनाई गई है जो दूसरे राज्यों से अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ धर पकड़ कर रही हैं, विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड वर्ष 2021-22 में कोरोना काल के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में गुप्त सूचना पर छापेमारी की. बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनसे 144 करोड़ 44 लाख रुपए की शराब जब्त की गई.
आबकारी विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने बड़े पैमाने पर कोरोना काल के दौरान की अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ छापामारी व धर पकड़ की थी. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 32 फीसदी कार्रवाई में वृद्धि हुई है. आबकारी विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने कोरोना काल में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ 47 हजार 750 मामले दर्ज किए थे. इन मामलों में 34 हजार 849 तस्करों को गिरफ्तार किया है. विभाग ने आरोपियों के पास से 144 करोड़ 44 लाख की शराब जब्त की थी. वर्ष 2020-2021 में 109 करोड़ 10 लाख की शराब जब्त की गई थी. विभाग ने हाथ भट्टी शराब बनाककर बेचने के 25 हजार 500, विदेशी शहार के 1 हजार 209 और अवैध रुप से ढाबे में शराब बेचने के 4 हजार 487 मामले दर्ज किए थे.

नकली शराब बनाने के कारखाने पर छापा
राज्य के आबकारी विभाग के आयुक्त कांतिलाल उपम व राज्य के आयुक्त कांतिलाल उपम एवं डायरेक्टर उषा वर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रकाश काले व उनके सहयोगियों ने पिछले दिनों धारावी के शास्त्री नगर में विदेशी ब्रांड की बोतलों में नकली शराब बनाकर बेचने वाले एक कारखाने पर छापा मारा था. इस कार्रवाई मेें 3 लाख 22 हजार 600 रुपे की नकली विदेशी शराब जब्त की गई थी, इस मामले में आरोपी भीका लक्ष्मण वाघेला (30) को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह विदेशी ब्रांड जैसे जोनी वाकर, ब्लैक लेबल शराब बनाकर बेचता था.

Related Articles

Back to top button