मुंबई/दि.25 – राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने पिछले नौ महीने में 74 करोड रुपए से ज्यादा की शराब और दूसरे सामान जब्त किए गए हैं. नए साल के जश्न के दौरान बडे पैमाने पर अवैध और नकली शराब खपाने की कोशिश की जाती है. इसके मद्देनजर विभाग ने दिसंबर महीने में कार्रवाई और तेज कर दी है.
राज्य उत्पाद शुल्क आयुक्त कांतिला उमाप ने बताया कि, इस साल अप्रैल महीने से 22 दिसंबर तक विभाग ने 32 हजार 238 मामलों में कार्रवाई करते हुए 19 हजार 462 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान अवैध शराब के यातायात के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 2663 वाहन भी जब्त किए गए है. लॉकडाउन के बीच भी अवैध शराब का उत्पादन करने वाली हाथभट्टियों पर राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की खास नजर थी. 18 हजार 786 मामलों में कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने में लिप्त 7 हजार 28 आरोपियों पर शिकंजा कस गया. आरोपियों के पास से 34 करोड 31 लाख रुपए का माल जब्त किया गया. दूसरे राज्यों से आने वाली अवैध शराब पर भी राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने कडी नजर रखी और ऐसे 765 मामलों में 656 आरोपियों को पकडा. इन आरोपियों से 13 करोड 31 लाख रुपए का माल जब्त किया गया. शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायन परिवहन के भी 182 मामलों में 214 आरोपी पकडे गए जिनमें 4 करोड 42 लाख रुपए का माल जब्त किया गया. विभाग ने वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में नकली शराब के भी 71 मामले पकडे हैं जिनमें 79 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 2 करोड 3 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है.
इस महीने हुई बडी कार्रवाई
– 4 दिसंबर को हरियाणा और गोवा में निर्मित शराब की तस्करी करते दो पकडे गए, विदेशी शराब के 1076 बॉक्स बरामद
– 6 दिसंबर को नंदुरबार में मध्यप्रदेश में बनी विदेशी बांड की शराब के 500 बॉक्स बरामद
– 6 दिसंबर को धुले में गोवा निर्मित विदेशी बांड की शराब और बीयर के 1250 बॉक्स जब्त
– 18 दिसंबर को पुणे में अवैध शराब के 710 बॉक्स और बीयर के 190 बॉक्स पकडे