अकोला में अवैध 1.15 करोड रुपए किए जब्त
खदान पुलिस की शर्मा ब्रदर्स सायकल सेंटर में कार्रवाई

अकोला /दि.24– अकोला की खदान पुलिस ने एक बडी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध 1 करोड 15 लाख रुपए जब्त किए है. यह कार्रवाई अनकम टैक्स चौक परिसर के शर्मा ब्रदर्स सायकल और फिटनेस सेंटर पर की गई. गोपनिय जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस प्रतिष्ठान पर छापा मारा. जिसमें भारी मात्रा में नोटो के बंडल बरामद हुए.
जानकारी के मुताबिक अकोला के खदान थाना क्षेत्र के इनकम टैक्स चौक परिसर में न्यू शर्मा ब्रदर्स सायकल और फिटनेस सेंटर पर छापा मारकर 1 करोड 15 लाख रुपए जब्त किए गए. शनिवार 22 मार्च को यह कार्रवाई की गई. खदान पुलिस को इस प्रतिष्ठान में भारी मात्रा में पैसा अवैध रुप से लाकर रखे जाने की जानकारी मिली थी. इस गोपनिय जानकारी के आधार पर छापा मारकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस सर्चिंग के दौरान दुकान के काउंटर के पास दीपक दिनकर घुगे (30) नामक युवक उपस्थित था. उसके पास दो सफेद थैलियों में 500 रुपए के 100 नोट वाला एक बंडल इस तरह पांच बंडल को मिलाकर एक बडा बंडल बरामद हुआ. 500 के नोट के बंडल में 2 लाख 50 हजार रुपए वाले 46 बंडल ऐसे कुल 1 करोड 15 लाख रुपए बरामद हुए. दीपक से इन पैसों के बारे में पूछताछ की गई. लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे. समाधानकारक जवाब न मिलने के कारण संपूर्ण रकम पुलिस ने जब्त कर ली है. इन अवैध पैसों की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है. आयकर विभाग अब इस प्रकरण की आगे की कार्रवाई करने वाली है. कोला पुलिस की जांच अब आगे कौनसा मोड लेती है, कितने लोगों पर कार्रवाी होती है, इस पर सभी का ध्यान केंद्रीत है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर अधीक्षक अक्षय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में खदान पुलिस स्टेशन के थानेदार मनोज केदारे, सहायक उपनिरीक्षक दिनकर धुरंदर, जमादार नीलेश खंडारे, रवि काटकर ने की.