अकोलामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

9 लाख रुपए मूल्य की अवैध सलाईन जब्त

जीएमडी मार्केट में अन्न व औषध प्रशासन की बडी कार्रवाई

अकोला /दि. 21– अन्न व औषध प्रशासन विभाग की तरफ से अकोला में बडी कार्रवाई की गई है. शहर के सिविल लाइन रोड के जीएमडी मार्केट में स्थित दास सर्जीकल नामक प्रतिष्ठान के गोदाम की जांच करने पर सलाईन के एक हजार बॉक्स बरामद हुए. यह अवैध माल 9 लाख रुपए मूल्य का बताया जाता है. इस माल को जब्त कर लिया गया है.
अन्न व औषध प्रशासन के अधिकारी को गोपनीय जानकारी मिली थी कि, जीएमडी मार्केट के दास सर्जीकल ने अन्न व औषधि प्रशासन की अनुमति न लेते हुए बगैर लाईसेंस गोदाम में भारी संख्या में सलाईन बॉक्स का भंडार किया है. इस जानकारी के आधार पर अन्न व औषध प्रशासन के अधिकारियों ने छापा मारकर गोदाम से एक हजार सलाईन के बॉक्स जब्त किए है. जिसका बाजार मूल्य 9 लाख रुपए है. जब्त किए गए माल में प्रत्येक बॉक्स में 40 सलाईन है. अधिकांश बॉक्स की सलाईन अप्रैल 2025 में एक्सपायर होनेवाली है. इस कार्रवाई में जीएमडी मार्केट के दास सर्जीकल से अन्न व औषध प्रशासन के अधिकारियों ने 9 लाख रुपए का माल जब्त किया है. इस प्रकरण में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरु रहने की जानकारी संबंधित विभाग के सहायक आयुक्त मनीष गोतमारे ने दी.

Back to top button